Uncategorized

Happy Birthday Big B : 82 साल के हुए महानायक अमिताभ बच्चन, बधाई देने के लिए ‘जलसा’ के बाहर लगा फैंस का हुजूम

मुंबई : Happy Birthday Big B : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं। अमिताभ बच्चन पिछले 55 सैलून से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। 130 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शहंशाह आज 82 साल के हो गए हैं। अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक आम आदमी से बॉलीवुड के शहंशाह बनने का यह सफर काफी संघर्ष भरा रहा।

बिग बी की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए घंटो इंतजार करते हैं। जन्मदिन के मौके पर आधी रात को बड़ी संख्या में लोग बिग बी की आवास ‘जलसा’ के बाहर एकत्र हुए और जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए उनका इंतजार करने लगे। इसके बाद फैंस ने उनके आवास के बाहर ही केक काटकर बिग बी का जन्मदिन मनाया।

#WATCH अभिनेता अमिताभ बच्चन को उनके 82वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए प्रशंसक मुंबई में उनके आवास ‘जलसा’ के बाहर एकत्र हुए। pic.twitter.com/Rcg637HZmr

— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2024

यह भी पढ़ें : Congress Leader Murdered in Ujjain : पूर्व कांग्रेस पार्षद की हत्या, हत्यारों ने घर में घुसकर मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप 

1942 में हुआ था जन्म

Happy Birthday Big B : अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक बड़े कवि थे तो वहीं उनकी मां तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थीं। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अवधि और उर्दू भाषा में भी महारथ हासिल थी। हरिवंश राय बच्चन ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी की पढ़ाई की थी। वह बाद में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में हिन्दी विशेषज्ञ रहे। भले ही इन्होंने अंग्रेजी में पढ़ाई की थी लेकिन उनका योगदान हिंदी कविता और साहित्य में काफी महत्वपूर्ण रहा है। इन्होंने हिन्दी साहित्य को ‘मधुशाला’ जैसी अमूल्य धरोहर दी है।

यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir Political News : उमर अब्दुल्ला चुने गए विधायक दल के नेता.. INDIA ब्लॉक डेलिगेशन LG से करेगा मुलाकात, सरकार बनाने का कर सकता है दावा पेश 

अमिताभ नहीं है असली नाम

Happy Birthday Big B : क्या आपको मालूम है अमिताभ बच्चन असली नाम अमिताभ नहीं बल्कि इंकलाब श्रीवास्तव था। दरअसल, उनके पिता हरिवंश राय बच्चन अमिताभ का नाम इंकलाब रखना चाहते थे। उनका मानना था कि वे उनके दादा का पुनर्जन्म हैं। कवि सुमित्रानंदन पंत ने उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और मां तेजी बच्चन को अमिताभ नाम सुझाया था। जिसके बाद से उनका ये नाम रख दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button