नई बैंकिंग व्यवस्था को लेकर प्रताप मध्यानी ने उठाए सवाल

दुर्ग। समाज सेवी प्रताप मध्यानी ने कहा है कि देश मे आगामी 20 जनवरी से लागू हो रही नई बैंकिंग व्यवस्था मध्यम वर्ग के लोगो के लिए सबसे ज्यादा तक्लीफ दायी साबित होगी श्री मध्यानी ने इस व्यवस्था के प्रति विरोध जाहिर करते हुए कहा है कि बैंक से एक साथ पच्चास हजार निकालने पर दस रु. का चार्ज तथा इससे अधिक राशि जमा करने के नाम पर प्रति हजार के पीछे ढाई रुपए का चार्ज वसूलना ग्राहक सेवा का अपमान है।
इसी तरह इंटरनेट मोबाइल बैंकिंग के पीछे बैंक अब पच्चीस रुपये ग्राहकों से वसूलेगी पिन पासवर्ड के नाम पर भी दस रुपये लिए जाएंगे अपना पैसा जमा कराने व निकालने के नाम पर लोग यदि बैंक को अतिरिक्त भुगतान करेंगे तो बैंक का औचित्य कैसा रहेगा ग्राहकों से इसके नाम पर आर्थिक वसूली अच्छी बात नही है इसका जनसामान्य को विरोध करना चाहिए। बैंक ग्राहकों के आधार पर चलता है इस व्यवस्था से ग्राहकों का विश्वास प्रभावित होगा और जमा खोरी की प्रवृत्ति बढ़ेगी श्री मध्यानी ने कहा है कि देश के मध्यम वर्ग के साथ यह अन्याय है इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।