छत्तीसगढ़

शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को आवासों का इंतजार खत्म 79 अधिकारियों-कर्मचारियों को आवास आबंटित

शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को आवासों का इंतजार खत्म
79 अधिकारियों-कर्मचारियों को आवास आबंटित

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-  जिले के शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों को आवास का इंतजार अब खत्म हो गया है। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेढ़ा में नवनिर्मित और सुसज्जित 79 आवासों को 79 अधिकारी-कर्मचारियों को आबंटित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के सतत प्रयास के कारण शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए ग्राम खेढ़ा में आवास का निर्माण किया गया है। कलेक्टर के ही प्रयास से ही निर्मित आवासों में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। अब अधिकारी-कर्मचारियों का जिला मुख्यालय में निवास नहीं होने का बहाना नहीं चलेगा। अब वे सतत रूप से जिला मुख्यालय में निवास करेंगे। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना को ई-1, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीडी तिर्की को ई-3, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चंदेल को ई-4, पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक श्री एके मरकाम को एफ-1, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री टीआर मैत्री को एफ-2, पशु चिकित्सा सहायक शैल्यज्ञ डाॅ. शत्रुहन सिंह को एफ-3, पशु चिकित्सा सहायक शैल्यज्ञ डाॅ. रमेश कुमार पात्रे को एफ-4, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेंद्र कश्यप को एफ-5, पशु चिकित्सा सहायक शैल्यज्ञ डाॅ. राजीव मिश्रा को एफ-6, डिप्टी कलेक्टर श्री नवीन भगत को एफ-7, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली को एफ-8, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. आराध्या कमार को एफ-9, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती साधना सिंह को एफ-10, उप पुलिस अधीक्षक श्री तेजराम पटेल को एफ-11 और जिला आबकारी अधिकारी श्री बेदराम लहरे को एफ-12 आवास आबंटित किया गया है।
इसी तरह मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के सहायक अभियंता श्री अश्वनी कुमार पटेल को जी-1, उप पंजीयक श्री लोयेश टोप्पो को जी-2, जिला एवं सत्र न्यायालय के शीघ्रलेखक श्रीमती रामेश्वरी को जी-3, जिला एवं सत्र न्यायालय के शीघ्रलेखक श्री अशोक कुमार फुलेश्वर को जी-4, जिला कोषालय के सहायक प्रोग्रामर कु. प्रियंका कंवर को जी-5, पशु चिकित्सा सेवा के सहायक ग्रेड-2 श्री जीपी महार को जी-6, जिला परिवहन अधिकारी श्री अमित प्रकाश कश्यप को जी-7, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के वरिष्ठ निरीक्षक श्री विजय कुमार को जी-8, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के सहायक निरीक्षक श्री मिथलेश साहू को जी-9, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं के सहकारी निरीक्षक श्री कैलाशचंद्र कश्यप को जी-10, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक संचालक श्री जेएल परते को जी-13, जिला जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री एसआर लहरे को जी-14, जिला पंजीयक श्री त्रिभूति कुमार क्षेत्रज्ञ को जी-15, मछली पालन विभाग के मत्स्य निरीक्षक श्री भुनेश्वर प्रसाद मनहर को जी-16, उद्योग एवं व्यापार केंद्र के सहायक ग्रेड-1 श्री सुभाष चंद्र यादव को जी-17, जिला आबकारी विभाग के आबकारी निरीक्षक श्री उत्तमबुद्ध भारद्वाज को जी-18, छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज के लेखपाल श्री बजरंग कुमार कसेर को जी-19, जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के क.लेखा परी. के श्री शत्रुहन लाल कुलमित्र को जी-20, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप अभियंता श्री प्रतीक पाटनी को जी-21, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री सुनील कुमार पाठक को जी-22, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के उप अभियंता श्री चंद्रकांत कटकवार को जी-23, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली श्री गोपाल कृष्ण दुबे को जी-24, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री प्रदीप कुमार दिवाकर को जी-25, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता श्री गगनगिरी गोस्वामी को जी-26, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के उप अभियंता श्री कुमार सिंह क्षत्रिय को जी-27, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय के उप निरीक्षक श्री लालजी दीवान को जी-28, मनियारी जलसंसाधन विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री एआर प्रभाकर को जी-29 और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी सुश्री रश्मि गुप्ता को जी-30 आवास का आबंटन किया गया है।
इसी क्रम में जिला सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 श्री रोशन लाल सोनी को एच-1, जिला सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 श्री अमरलाल बागमारिया को एच-2, जिला सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 श्री विनोद कुमार कश्यप को एच-3, जिला सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 श्री मनोज कुमार ध्रुव को एच-4, जिला एवं सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेेड-3 श्री नेतराम जगत को एच-5, जिला सत्र न्यायालय के सहायक ग्रेड-3 श्री उमेश कुमार झारिया को एच-6, कलेक्टर कार्यालय के स्टेनोटायपिस्ट श्री पुरूषोत्तम साहू को एच-7, कलेक्टर कार्यालय के स्टेनोटायपिस्ट श्री गणेश साहू को एच-8, कलेक्टर खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री पदमन सिंह नेताम को एच-9, कलेक्टर खाद्य शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री रूपेश कुमार को एच-10, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के संगणक श्री बनवारी लाल निषाद को एच-11, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री सत्यप्रकाश राठौर को एच-12, पशु चिकित्सा विभाग के वाहन चालक श्री रमेश कुमार पैकरा को एच-13, वरिष्ठ खेल अधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री सुधीर कुमार को एच-14, भू-अभिलेख शाखा के सहायक ग्रेड-3 श्री आशीष नेताम को एच-15, कलेक्टर कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री गोविंद सिंह मार्को को एच-16, जिला परिवहन कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री कुश कुमार देवांगन को एच-17, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-2 श्री भरत लाल सूर्यवंशी को एच-18, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-2 श्री राजेंद्र सिंह पैकरा को एच-19, जिला परिवहन कार्यालय के डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री रविशंकर कश्यप को एच-20, जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एंट्री आॅपरेटर श्री सौरभ पाण्डेय को एच-21, वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्रीमती हेमप्रिया देवांगन को एच-22, सहायक पंजीयक सहकारी संस्था कार्यालय के सहायक ग्रेड-2 श्री भगलूराम बैगा को एच-23, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय के सहायक ग्रेड-3 श्री प्रतीक साहू को एच-24, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वाहन चालक श्री निलेश सिंह राजपूत को एच-25 और पशु चिकित्सा विभाग के वाहन चालक श्री रविन्द्र कुमार जांगड़े को एच-26 आवास का आबंटन किया गया है। इसी प्रकार जिला खनिज कार्यालय के प्रोसेस सर्वर श्री ओमप्रकाश टंडन को एक-1, जिला खनिज कार्यालय के प्रोसेस सर्वर श्री सीताराम साहू को एक-2, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री नंदकुमार नेताम को एक-3, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के भृत्य श्रीमती ओमकुमारी खाण्डे को एक-4, जिला सत्र न्यायालय के भृत्य श्री सेवसिंह राजपूत को एक-5, जिला सत्र न्यायालय के भृत्य श्री राजेंद्र तिर्की को एक-6, जिला खनिज अधिकारी कार्यालय के सिपाही कु. योगेश्वरी धु्रव को एक-7, वनमण्डलाधिकारी कार्यालय के भृत्य श्री सुरेंद्र कुमार यादव को एक-8, जिला प्रबंधक छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज के भृत्य श्री राजकुमार मांडवा को एक-9 और जिला पंजीयक कार्यालय के भृत्य श्री एलदीप लकड़ा को एक-10 आवास का आबंटन किया गया है। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने आबंटित आवास को संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को सात दिवस के अंदर अनिवार्य रूप से अपने आधिपत्य में लेने के निर्देश दिये है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button