छत्तीसगढ़

गले और हाँथ की नस काट कर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, 5 मिनट में पहुंची डायल 112 ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया

*गले और हाँथ की नस काट कर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, 5 मिनट में पहुंची डायल 112 ने तत्काल अस्पताल पहुँचाया*
➡️ *05 मिनट में पहुँची 112 इमरजेंसी वाहन, स्वयं से हाथ और गला काट लेने से गंभीर रूप से घायल था युवक*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
सिविल लाइन- ईगल-2
➡️घटना- सिंधी कॉलोनी बिलासपुर
➡️ डायल 112 को सूचना मिली कि एक युवक अपने हाथ एवं गले को काट लिया है बहुत अधिक खून निकलने से जिसकी हालत बहुत ही गंभीर थी सूचना के पाँच मिनट बाद ही सिविल लाईन 112 में पदस्थ आरक्षक 1221 सूर्यकांत राठौर एवं चालक योगेश कौशिक द्वारा युवक को तत्काल डायल 112 वाहन में नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है के समय पर अस्पताल पहुँच जाने से युवक की जान बचाई जा सकी।
➡️ युवक के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस और सिविल लाइन 112 को धन्यवाद किया।
➡️ज़िला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस) ने ड्यूटी में तैनात के कार्य की प्रशंसा की ।

Related Articles

Back to top button