Jammu Kashmir Election Result 2024: अपनी दोनों सीटों पर आगे चल रहे उमर अब्दुल्ला, पूरे प्रदेश के परिणाम को लेकर कह दी ये बड़ी बात
श्रीनगरः Jammu Kashmir Election Result 2024 जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है। रूझानों में कांग्रेस-एनसी की जोड़ी कमाल करती दिख रही है। इस गठबंधन को रुझानों में बहुमत मिल गया है। जम्मू-कश्मीर में अब्दुल्ला सरकार के आसार दिखने लगे हैं। जम्मू-कश्मीर के लिए अब तक आए रुझानों में कांग्रेस-एनसी गठबंधन 52 सीटों पर आगे है, जबकि भाजपा 24 सीटों पर लीड कर रही है। बहुमत के लिए 45 सीटों की जरूरत थी, जिसे कांग्रेस-एनसी ने पार कर लिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बडगाम और गांदरबल दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं।
Jammu Kashmir Election Result 2024 पूरे परिणाम आने से पहले उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उमर अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमें उम्मीद है कि हम जीतेंगे। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने किया है और हमें आज दोपहर तक इसका पता चल जाएगा।” उन्होंने कहा, “पारदर्शिता होनी चाहिए। अगर लोगों का जनादेश भाजपा के खिलाफ है, तो उन्हें कोई चाल नहीं चलनी चाहिए।”
बीजेपी अध्यक्ष चल रहे पीछे
रूझानों में जम्मू-कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से पीछे चल रहे हैं। उनके मुकाबले कांग्रेस नेता सुरिंदर चौधरी 5529 वोटों से आगे चल रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की डोडा विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। इसके अलावा भाजपा के लिए श्री माता वैष्णो देवी सीट से राहत भरी खबर है। यहां से भाजपा फिलहाल आगे चल रही है। इस सीट पर पार्टी ने बलदेव राज शर्मा को उतारा है।
#JammuAndKashmirElection2024 | JKNC vice president Omar Abdullah continues to lead in both seats – Budgam and Ganderbal, as per official EC trends. pic.twitter.com/xkB0P0Hhu0
— ANI (@ANI) October 8, 2024