Sopore Election Result 2024 LIVE: ‘गन’तंत्र छोड़ अब जम्मू-कश्मीर की जनता लोकतंत्र के साथ, चुनावी मैदान में उतरे आतंकवादी अफजल गुरु के भाई एजाज की क्या है स्थिति
जम्मू-कश्मीर: Sopore Election Result 2024 LIVE Latest Update हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों 90-90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था। जम्मू कश्मीर में तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था। आज दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों का ऐलान होगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर लगी गई है। IBC24 माध्यम से हम आपको सबसे तेज और सटीक नतीजे बतांएगे। जम्मू कश्मीर से शरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। 90 सीटों के शुरूआती रुझान में कांग्रेस गठबंधन 52 सीटों पर आगे चल रही है और भाजपा ने 24 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। वहीं पीडीपी ने 2 सीटों पर और अन्य ने 12 सीटों पर बढ़त बनाई है।
Sopore Election Result 2024 LIVE Latest Update बात करें जम्मू-कश्मीर के सोपोर सीट की जहां से संसद पर हमले का दोषी आतंकवादी अफजल गुरु के भाई एजाज गुरु चुनावी मैदान में हैं, तो आपको बात दें कि शुरुआती रूझान में यहां की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि वो अब आतंक के साए में नहीं जीना चाहते हैं और जनता ने लोकतंत्र का रास्ता अपनाया है।
सोपोर सीट से कांग्रेस के अब्दुल राशिद डार आगे चल रहे हैं, जबकि जेएनकेसी के इरशाद रसूल कर दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, पीडीपी उम्मीदवा इरफान अली लोन तीसरे नंबर पर हैं। साथ ही आतंकवादी अफजल गुरु के भाई एजाज को जनता ने जवाब दे दिया है और वे बेहद पीछे चल रहे हैं। सामने आए रूझान से अब एक बात तो तय है कि यहां की जनता अब लोकतंत्र चाहती है।
कब अस्तित्व में आया सोपोर विधानसभा सीट
सोपोर विधानसभा सीट का अस्तित्व 1962 में आया था। तब से लेकर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे अधिक बार यहां से जीत हासिल की है। 1962 के चुनाव में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस अब्दुल घनी मलिक पहली बार विधायक चुने गए थे। घाटी के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी भी यहां से तीन बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे हैं। 1972 और 1977 में दो बार वह जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के टिकट पर चुने गए, जबकि 1987 में वह निर्दलीय मैदान में उतरे और तीसरी बार विधायक बने। सैयद अली शाह गिलानी के बाद यह सीट जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के बीच की सीट बनकर रह गई। दोनों बारी-बारी से चुनाव जीतते रहे।
1996 में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस तो 2002 में कांग्रेस को जीत मिली। फिर 2008 में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस जीती तो 2014 के चुनाव में कांग्रेस फिर से जीत हासिल करने में कायमाब रही। सोपोर विधानसभा सीट पर 2014 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर अब्दुल राशिद डार ने जीत दर्ज की थी। आतंकवाद से बुरी तरह से प्रभावित सोपोर सीट पर तब बेहद कम वोटिंग हुई थी। यहां महज 31 फीसदी ही वोटिंग हुई थी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो