छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अतुल का सघन जनसंपर्क शुरू

भिलाई – वार्ड 3 के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी और छात्र नेता अतुल श्रीवास्तव ने कोसा नाला के पास अपना कार्यालय खोला, सुबह से ही वह अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क करते हुए वह भेलुया तालाब में पहुचे जहा उन्होंने बड़े बुजुर्गो व भाई बहनों का आशीर्वाद लिया, उनके साथ में एल्डरमेन शमशेर (कांचा) सहित अन्य समर्थक साथ में थे !