शासन ने सामाजिक संस्था महामानव का किया सम्मान

भिलाई। गणतंत्र दिवस के अवसर पर दुर्ग जिला मुख्यालय के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री छग शासन के साथ ही दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, संभागायुक्त दिलीप वासनीकर, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर उमेश अग्रवाल, एसपी प्रखर पांडेय सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस समारोह पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग द्वारा जिला युवा मंडल पुरस्कार 2017-18 से सम्मानित किया गया है। साथ ही 25 हजार रूपये स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी भिलाई को सम्मानित किया गया है।
जिले में संस्था के द्वारा सन 2017-18 में विभिन्न क्षेत्रों में किए गये कार्य गांवों व गरीब बस्ती के युवाओं को प्रेरित करने के साथ राष्ट्रीय विकास एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में स्वेच्छा से किये गये कार्य को देखकर सम्मान किया गया है। सम्मान समारोह में संस्था के समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी व अध्यक्ष आशीष चौहान, शुभम रामटेके, शैलेन्द्र भगत, गौतम खोब्रागढ़े, प्रतिक्षा सोनटेके, मोन्टी अल्का रामटेके, वर्षा मेश्राम, बुद्ध कुमार निरापुरे, अविनाश गावंडे, पुलकित चौहान, प्रवीण वासनीक, राजेश रामटेके, आरती मिश्रा, राहुल गोयल, अनिल यादव, मृदृल निर्मल, रोशन साहू, करण साहू उपस्थित थे।