सारंगपुर पंचदेव मन्दिर में प्रतिदिन चल रहा है श्री रामायण पाठ व गीता जयंती पर हुए विशेष कार्यक्रम जाने पूरी खबर वीडियो के साथ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/12/IMG-20191209-WA0011.jpg)
श्रावण मास से प्रतिदिन रामायण पाठ अनवरत चल रहा है पंचदेव मन्दिर में
https://youtu.be/jS4VnRg-Ujw
सबका संदेश न्यूज़ कबीरधाम छत्तीसगढ़- कवर्धा से मात्र 9km की दूरी रबेली रोड पर स्थित ग्राम सारंगपुर पर बड़े ही भव्य
मंदिर का निर्माण डॉ गोराज कवर्धा ने पंचदेव मंदिर समिति का निर्माण करवाया है,जहा पर श्रवण माह से अनवरत रामायण
मंडलियों द्वारा प्रतिदिन शाम 4 से 6 तक का पाठ व ग्रामीणों के द्वारा महाआरती किया जाता है,चूंकि आज गीता जयंती होने से धूमधाम से मनाई गई गीता जयंती और गीता पूजन के साथ ही
गीता का वितरण भी किया गया, आज की मंडली में प्रस्तुति देने वाले भक्त गण रहे कुलेश्वर ठाकुर कवर्धा
मनोहर साहू कवर्धा
संतोष सिंह ठाकुर कवर्धा
खैरवार से भावेंद्र गुप्ता
पिपरिया बालकृष्ण केसरी
ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
उक्त जानकारी अनुराग ठाकुर समिति सदस्य ने सबका संदेश संपादक अभिताब नामदेव को दी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100