CM Yogi Played Cricket : क्रिकेट के मैदान में सीएम योगी ने दिखाया अपना हुनर.. लगाए गजब के शॉट, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
लखनऊ। CM Yogi Played Cricket : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करने पहुंचे। जहां उन्होंने बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाया। सीएम योगी ने टूर्नामेंट का शुभारंभ कर हाथों में बल्ला थाम लिया और मैदान में पहुंचकर बल्लेबाजी करने लगे। इस दौरान सीएम योगी ने दो गेंदों पर गजब के शॉट लगाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath tries his hands in cricket as he attends ‘All India Advocates Cricket Tournament’, in Lucknow pic.twitter.com/GFj9vD4xX5
— ANI (@ANI) October 6, 2024
सीएम योगी ने खिलाड़ियों की दी नसीहत
CM Yogi Played Cricket : बल्लेबाजी में अपना हुनर दिखाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मौजूद खिलाड़ियों से चर्चा भी की। बता दें कि इस अवसर पर सीएम योगी ने देश भर से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए अधिवक्ताओं को खेल में टीम भावना के महत्व के बारे में नसीहत दी। उन्होंने कहा कि खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरण देता है। हमारा पारिवारिक जीवन हो या सार्वजनिक जीवन हो। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफलता की गुजाइंश उतनी ही हो जाती है। खेल सबसे पहले एक टीम भावना के साथ हम सबको सम-विषम परिस्थिति में लड़ने की एक नई प्रेरणा देता है।
कप्तानों के साथ सीएम योगी ने कराया फोटोशूट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार भी हमारे सामने एक नया सबक होती है और हमें और भी नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने प्रतियोगिता में प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का भी अनावरण किया। उन्होंने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी टीमों के कप्तानों के साथ ग्रुप फोटो शूट भी कराया और उन्हें किट का भी वितरण किया।
ओलंपिक और पैरालंपिक्स खिलाड़ियों का सम्मान
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने ओलंपिक और पैरालंपिक्स में जिन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, देश के लिए मेडल जीते, उन सभी को गत सप्ताह ही भव्य समारोह में सम्मानित किया। आज प्रदेश का कोई खिलाड़ी यदि एकल गेम में ओलंपिक स्वर्ण पदक प्राप्त करता है तो हम उसे 6 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करते हैं। अगर रजत प्राप्त करता है तो उसे 3 करोड़ की राशि प्रदान करते है। वहीं अगर कोई कांस्य पदक जीतता है तो एक करोड़ रुपये की राशि उसे प्रदान की जाती है। टीम गेम में यह राशि 3 करोड़, डेढ़ करोड़ और 75 लाख रुपये है।