छत्तीसगढ़

थाना बिल्हा” आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।

“थाना बिल्हा” आपरेशन प्रहार के तहत् मिली सफलता।

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
“पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो में लगातार कड़ी कार्यवाही करने हेतु दिया है निर्देश ”
’’ पान ठेला से सामान चोरी करने वाले चढे पुलिस के हत्थे।
’’ सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को पकडने मे मिल सफलता।
’’ नाम आरोपी – पवन श्रीवास पिता गौतम श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी ईमलीभाठा अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना प्रभारी बिल्हा द्वारा दिनांक 28.08.2024 को पीपल चौक पान ठेला से चोरी हुये गुटखा, सिगरेट के संबंध में पतासाजी हेतु सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर संदेहियों को चिन्हाॅकित कर दिनांक 04.10.2024 को संदेही पवन श्रीवास के मिलने पर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी के साथ बिल्हा पान ठेला से गुटखा, पान मसाले, सिगरेट चोरी करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक हरीश टाण्डेकर, प्र.आर. 53 अनिल साहू, आरक्षक संतोष मरकाम एवं गोवर्धन प्रसाद शर्मा की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button