गांजा तस्करी करते तीन आरोपी गिरफ्तार, एक क्किंटल गांजा सहित रिनाॅल्ट क्वीड कार जप्त
कोंडागाँव । दिनांक 07.12.19 को सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति रिनाॅल्ट क्वीड कार क्रमांक UP 70 EL 3315 में गांजा छिपाकर जगदलपुर ओर से रायपुर जाने वाले हैं। सूचना के तस्दीक हेतु पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों को रोककर चेक किया गया। एक मेटालिक ग्रे रंग की रिनाॅल्ट क्वीड कार जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे। जिन्होने पूछने पर अपना नाम
1- कृष्णचंद्र विश्वकर्मा पिता रमेशचन्द्र विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी जसरा थाना धुरपुर जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश,
2- विपिन सिंह पिता महेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जसरा थाना धुरपुर जिला इलाहाबाद उत्तर प्रदेश,
3- विजय कुमार पिता कमलनाथ वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी पचामा त्योंथर थाना सोहागी जिला रींवा मध्य प्रदेश, का निवासी होना बताया।
संदेहियों के कार की तलाशी लेने पर कार के पीछे डिक्की में छिपाकर रखा हुआ 24 पैकेट भूरे रंग के सैलो टेप में लपेटा हुआ मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपीयों का यह कृत्य 20 ख नार0 एक्ट का पाये जाने से उक्त तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।