छत्तीसगढ़देश दुनियाधर्म

ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द को मध्यप्रदेश शासन से कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा

ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द को मध्यप्रदेश शासन से कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा

पण्डित देव दत्त दुबे
शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र
सहसपुर लोहारा-कवर्धा सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदापीठाधीशवर श्रीमज्जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज श्री के निज सचिव एवं अध्यक्ष मठ मंदिर

 

सलाहकार समिति आदरणीय ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द जी महाराज को मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ है ।

 

 


गुरु की पूजा और सेवा का फल सदैव मिलता है, गुरु की जिस पर अपार कृपा हो उसे ख्याति अवश्य मिलती है । ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द जी वर्षों से शङ्कराचार्य स्वरूपानन्द जी की सेवा में लगे हैं और निज सचिव हैं। सुबुद्धानन्द जी

 

ने अपना पूरा जीवन शङ्कराचार्य परंपरा में लगाया है और निःस्वार्थ भाव से मठ की सेवा में लगे हुए हैं । मठ-मंदिर का देख-रेख , संत , महात्मा , आगंतुकों के प्रति सहृदयता रखते हैं । धर्म के प्रचार में अनवरत , रत रहते हैं । जिसके फल स्वरूप, मध्यप्रदेश शासन ने शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी के निज सचिव – अध्यक्ष मठ-मंदिर सलाहकार समिति-आदरणीय ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द जी महाराज को कैबिनेट मंत्री के पद से नवाजा है । सुबुद्धानन्द जी के मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री बनने से मठ-मंदिरों के विकास में आयेगी तेजी ।
ब्रम्हचारी सुबुद्धानन्द जी को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने पर शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामी-श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी , शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय कवर्धा (छ. ग.) , शङ्कराचार्य जी के परम् कृपापात्र पण्डित देव दत्त दुबे सहसपुर लोहारा-कवर्धा(छ.ग.) , भागवत कथा वाचक पण्डित आनन्द उपाध्याय कवर्धा(छ.ग.) ने शुभकामना प्रेषित की है ।
शङ्कराचार्य परंपरा के शिष्यों ,अनुयायियों , निर्वाहकों में प्रसन्नता व्याप्त है ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button