छत्तीसगढ़

लखोली वार्ड 36 कांग्रेस से दानेश्वरी साहू को टिकट मिलने से वार्डवासियों में हर्ष वार्डवासियों ने दिलाया जीत का भरोसा

लखोली वार्ड 36 कांग्रेस से दानेश्वरी साहू को टिकट मिलने से वार्डवासियों में हर्ष वार्डवासियों ने दिलाया जीत का भरोसा

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा लखोली सेठी नगर वार्ड क्रमांक 36 से वर्तमान पार्षद डॉ. पोषण लाल साहू की धर्मपत्नी दानेश्वरी साहू को टिकट मिलने से वार्डवासियों में हर्ष का माहौल देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि डॉ. पोषण लाल साहू उक्त वार्ड में गत पंचवर्षीय पार्षद पद का कार्यभार संभाल चुके है और उक्त वार्ड की समस्याओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए समय-समय पर निराकरण करके वार्ड के विकास को बहुमुखी विकास में तब्दील करने का कार्य किया। डॉ. पोषणलाल साहू के द्वारा पिछले पंचवर्षीय योजना में अनेक विकास कार्यों को कराया गया। श्री साहू के द्वारा वार्ड में लगभग दो करोड़ रुपए का विकास कार्य कराया गया जिसमें मुख्य रूप से दुर्गा चौक में सार्वजनिक मंच के जीर्णोद्धार, दुर्गा चौक में गांधी प्रतिमा का निर्माण ,
गौठान में नंदी राधा कृष्ण गजोधर गौरव चौक निर्माण, बेरोजगारों के लिए स्वालंबन योजना के तहत काम्प्लेक्स निर्माण, शीतला मंदिर में ज्योति कलश भवन निर्माण, बुद्ध भगवान निर्माण, गार्डन सौंदर्यीकरण, आंगनवाड़ी भवन, ज्योति कचकली हॉल, सर्वजनिक फोन का जीर्णोद्धार, आंगनवाड़ी भवन का जीर्णोद्धार, पाइप लाइन विस्तार निर्माण कार्य का प्रारंभ, वार्ड में घर-घर नल, घर-घर शौचालय, प्रधानमंत्री आवास में सहयोग, राशन कार्ड बीपीएल एपीएल कार्ड का वितरण सहित कई कार्यों को वार्ड वासियों के साथ मिलकर वार्ड विकास में योगदान दिया। इसके अलावा रोड, नाली , वार्ड की सफाई , पानी की व्यवस्था एवं लोगों की समस्याओं को नगर निगम के माध्यम से दूर करवाने में सबसे आगे रहे है। इस बार वार्ड क्रमांक 36 लखोली सेठी नगर ओबीसी महिला आरक्षण होने के कारण साहू के कामो की सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इस बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती दानेश्वरी साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। डॉ पोषण साहू मिलनसार व्यक्तित्व के धनी है पार्षद रहते हुए वार्ड में डॉक्टरी पेशे से जुड़े होने के कारण वार्ड के लोगों की सेवा में हमेशा आगे रहे है और यही कारण है कि धर्मपत्नी को टिकट मिलते ही वार्डवासियों के लिए एक नया रास्ता सेवा भावना के लिए खुल गया जिसका वार्ड के लोगों ने कांग्रेस पार्टी का स्वागत करते हुए उनके द्वारा चुने हुए उम्मीदवार को भारी बहुमत से जिताने के लिए भरोसा दिलाया है। वार्डवासियों का कहना है कि श्रीमती दानेश्वरी साहू सरल व मिलनसार महिला है जिससे कांग्रेस पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाने पर वार्ड के लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए जीत का भरोसा दिलाया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button