छत्तीसगढ़

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर एवं बाबा विश्वनाथ दर्शन हेतु जा रहे भक्तजनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।*

*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर एवं बाबा विश्वनाथ दर्शन हेतु जा रहे भक्तजनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।*

*कहा- अयोध्या श्री रामलला के दर्शन कि यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव का अवसर*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन में, बाबा विश्वनाथ एवं अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन करने जा रहे बिलासपुर संभाग के सभी दर्शनार्थियों का बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गर्मजोशी से स्वागत किया व ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें सभी श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या की यात्रा करेंगे। अयोध्या पहुंचने पर रामघाट और सरयू नदी के तट पर आरती का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात दर्शनार्थियों की वापसी होगी। इस अवसर पर श्री कौशिक ने कहा कि यह यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय आध्यात्मिक अनुभव का अवसर होगी। उन्होंने कहा कि रामलला अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में विराजमान हुए। मंदिर बनने के बाद श्री रामलला के दर्शन करने के लिए इच्छुक राज्य के श्रद्धालुओं को रामलला दर्शन योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि यह योजना जनता के लिए एक बड़ी सौगात है, जिसमें उन्हें धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से श्रद्धालुओं को न केवल धार्मिक अनुभव प्राप्त होता है, बल्कि यह उन्हें मानसिक शांति और संतोष भी प्रदान करता है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर श्री अरुण चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम प्रसाद चौहान एवं विभिन्न जिलों से आए गणमान्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button