छत्तीसगढ़

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019 कलेक्टर ने की जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और प्रस्तावकों के समक्ष नामांकन पत्रों की संवीक्षा 93 नामांकन निर्देशन पत्र विधिमान्य

नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2019
कलेक्टर ने की जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और प्रस्तावकों के समक्ष नामांकन पत्रों की संवीक्षा
93 नामांकन निर्देशन पत्र विधिमान्य

मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित आगर संगोष्ठी सभाकक्ष में नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नगर पालिका परिषद मुंगेली के पार्षद पद निर्वाचन हेतु कल 6 दिसम्बर को

 

अभ्यर्थियो द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नाम निर्वाचन पत्रों की संवीक्षा जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों और प्रस्तावकों के समक्ष किये। संवीक्षा में नगर पालिका परिषद मुंगेली के पार्षद पद निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत 93 नामांकन निर्देशन पत्र विधिमान्य किये गये। नगर पालिका परिषद मुंगेली के वार्ड क्रमांक 01 रामगोपाल तिवारी वार्ड से श्री फागूराम रजक, श्री सुनील पाठक, श्री संजय ठाकुर, श्री प्रकाश चंदेल, श्री हरिकृष्ण सोनी, वार्ड क्रमांक 02 सरदार पटेल वार्ड से संतोषी नागरे, रीना वेंताल, सावित्री सोनी, दुर्गा सोनकर, वार्ड क्रमांक 03 सुभाष वार्ड से श्री राजहंस तम्बोली, श्री असलम खान, सुनील आर्य, रोहित शुक्ला, वार्ड क्रमांक 04 से महामाई वार्ड से श्री प्रवीण सोनी, श्री मनुराज सोनी, मो. मुख्तार साजिद मोमिन, वार्ड क्रमांक 05 शंकर वार्ड से गीता पटेल, इंदिरा यादव, ममता उर्फ पीला बाई मल्लाह, सुलोचना मल्लाह, वार्ड क्रमांक 06 परमहंस वार्ड से एजाज खोखर, सत्तूराम सोनकर, मोहन मल्लाह, पवन जायसवाल, वार्ड क्रमांक 07 राजेंद्र वार्ड से श्रीमती गंगा बाई देवांगन, श्रीमती सुषमा यादव, अंजली यादव, लक्ष्मी गुप्ता, राखी तिवारी, वार्ड क्रमांक 08 शिवाजी वार्ड से श्री जितेंद्र कुमार दावड़ा, संजय यादव, राहुल रूपवानी, वार्ड क्रमांक 09 गांधी वार्ड से श्री महेंद्र पारख, श्री अरविंद वैष्णव, श्री गौरव जैन, जयप्रकाश मिश्रा और जगदीश तिवारी का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य किये गये।
इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 विवेकानंद वार्ड से श्रीमती कुसुमलता देवांगन, श्रीमती गायत्री देवांगन, श्रीमती अंजना गुप्ता, श्रीमती रजनी तम्बोली, श्रीमती अर्चना देवांगन एवं श्रीमती रेवती देवांगन, वार्ड क्रमांक 11 जवाहर वार्ड से श्री मकबूल खान, श्री राघवेंद्र सिंह, श्री राजशेखर यादव, श्री रामकुमार मोंगरे, श्री गोवर्धन सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 12 ठक्कर बापा वार्ड से श्री महेंद्र सिंह बांधड़े, श्री संजय चंदेल, श्री कृष्णा जोशी, श्री सतीश खाण्डे, श्री प्रवीण सोनवानी, वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर वार्ड से श्री लेखू साहू, श्री हेमेंद्र गोस्वामी, श्री हीरालाल देवांगन, राजू उर्फ योगेश कुमार सोनी, वार्ड क्रमांक 14 काली माई वार्ड से श्री समीर प्रसाद आहिरे, श्री दिलीप कुर्रे, श्री कमल कुमार आहिरे, वार्ड क्रमांक 15 मो. बशीर खां वार्ड से श्री दिलीप सोनी, श्री संतूलाल सोनकर, श्री रामकिशोर देवांगन, वार्ड क्रमांक 16 कबीर वार्ड से श्री रूपेश बंजारा, श्री इंद्र कुमार डाहिरे, श्री रूपेश भारद्वाज, श्री अनिल कुमार पात्रे, संजय कुमार पनिक, वार्ड क्रमांक 17 तिलक वार्ड से चितरेखा पात्रे, संतोषी बंजारा, अंजू शीला बंजारे, सोनी जांगड़े, वार्ड क्रमांक 18 डाॅ. हीरालाल वार्ड से लक्ष्मीन बाई जायसवाल, सुनीता बुनकर, सुशीला साहू, अनिता साहू, वार्ड क्रमांक 19 एंड्रूज वार्ड से ललिता सोनकर, मोतिम बाई सोनकर, रोहणी यादव, नर्मदा निर्मलकर, कु. प्रीति यादव, वार्ड क्रमांक 20 महाराणा प्रताप वार्ड से श्री मोहित कुमार बंजारे, श्रवण सोनकर, कुलदीप, प्रमोद पटेल, रामनारायण साहू, वार्ड क्रमांक 21 विनोबा भावे वार्ड से श्री अमरनाथ देवांगन, श्रीनिवास सिंह ठाकुर और श्री हरिकपूर सिंह तथा वार्ड क्रमांक 22 से श्री अभिलाष सिंह, श्री राजकुमार वाधवा, श्री मूलचंद देवांगन एवं श्री प्रवीण जैन का नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य किये गये।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button