छत्तीसगढ़

रायली गली में कचरा-गंदगी फेंकने से आ रही बदबू, आसपास लोगों का रहना दूभर

 

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़-भाटापारा- सदर बाजार स्थित बरसों पुरानी चर्चित रायली गली का अस्तित्व खतरे में है। यह गली कभी गोविंद चौक अौर सती मंदिर मार्ग को मिलाते हुए कोऑपरेटिव बैंक के पास आकर निकलती थी। इसका उपयोग शॉर्टकट के लिए पैदल अौर साइकिल से आने-जाने करते थे पर आज गली में कचरे का ढेर अौर गंदगी पसरी हुई है। गली में बदबू आने से आसपास के रहवासियों अौर आने-जाने वालों को परेशानी हो रही है। लोगों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि रायली गली का उपयोग साइकिल-बाइक स्टैंड के रूप में करना शुरू कर दे, जिससे इस जगह पर गंदगी नहीं हो सके या फिर घेराबंदी कर दे, जिससे गंदगी पर रोक लग सके।

आस पड़ोस निवासरत अखिलेश जिंदाणी, डॉ. विमल त्रिपाठी, अंशुल जिंदाणी, मुरली माखीजा सहित अन्य लोगों का कहना है कि रायली गली में पसरी गंदगी से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थान पर लोग बिंदास कचरा-गंदगी डालकर पूरे इलाके को प्रदूषित कर रहे हैं। किसी को गंदगी करने से मना करने पर वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। नगर पालिका प्रशासन भी इस गली की साफ-सफाई नहीं करवा रहा है। अभी साल डेढ़ साल पूर्व इस गली के दोनों छोर की मरम्मत कराकर सीसी रोड अौर नाली बनवाने में लाखों रुपए खर्च किए गए थे, जिससे लोगों की आवाजाही शुरू हो सके एवं गंदगी से मुक्ति मिल सके। इन सबके बावजूद शासन का पैसा कचरे में मिलता हुआ नजर आ रहा है।

भाटापारा. रायली गली में चारों तरफ गंदगी फैली हुई है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button