छत्तीसगढ़
हिरमी में सामुदायिक भवन और सीसी रोड के लिए भूमि पूजन

हिरमी (ग्रामीण) सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन के आद्योगिक सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत निकटवर्ती ग्राम पेंड्री में सीसी रोड निर्माण कार्य तथा सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन गुरुवार को किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सीमेंट संयंत्र प्रबंधन के प्रशासनिक प्रमुख संदीप सभरवाल ने इस अवसर पर कहा कि प्रबंधन अपने निकटवर्ती ग्रामों में विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सीसी रोड के बनने से कीचड़ और धूल से मुक्ति मिलेगी और सामुदायिक भवन के निर्माण से विभिन्न आयोजनों में सुविधा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति जनपद पंचायत सिमगा अनुपम अग्रवाल ने की ।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100