छत्तीसगढ़

अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार*

*थाना कोनी जिला बिलासपुर*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
♦️ *अवैध शराब बेचने वाले आरोपी के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार* ⚡⚡⚡
♦️ *01 आरोपी के कब्जे से कुल 08 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1600 जप्त*
♦️ *अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी*

*आरोपी*
सूरज अवधेलिया पिता दीप अवधेलिया उम्र 28 साल साकिन आवासपारा बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर

*विवरण*
बिलासपुर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ़ कार्यवाही कर रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार शराब/गांजा/नशीली पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 27.09.2024 के शाम थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिली की ग्राम बिरकोना में शराब बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर कोनी थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही किया गया, जहां आरोपी सूरज अवधेलिया पिता दीप अवधेलिया उम्र 28 साल साकिन आवासपारा बिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1600 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत‌् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर आज दिनांक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।
*अवैध शराब/गांजा/नशा बिक्री करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना तथा अवैध रूप से नशे के व्यापार करने पर रोक लगाना है।*
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन, स.उ.नि. संतोष पात्रे, आरक्षक देवानंद कैवर्त, धनराज कुंभकार का सराहनीय योगदान है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button