Uncategorizedछत्तीसगढ़

पुराने के टिकट काटकर युवाओंं को कांग्रेस ने दिए टिकट

खरोरासबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों ने नगर पंचायत भवन से लेकर तहसील ऑफिस तक रैली निकाली अौर शक्ति प्रदर्शन करते हुए सभी 15 वार्डों से अपना पर्चा भरा। रैली में जनपद पंचायत तिल्दा अध्यक्ष प्रतिनिधि वेदराम मनहरे, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष देवव्रत नायक, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद देवांगन, प्रदेश सचिव बबलू भाटिया, एल्डरमैन नीलेश चंद्रवंशी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस ने इस बार युवाओं को मौका दिया है, जबकि कई पुराने लोगों के टिकट भी कटे गए हैं।

नगर पंचायत के वार्ड-1 से रूपेश मनहरे, 2 से जुगाला रात्रे, 3 से राहुल मरकाम, 4 से सरस्वती देवांगन, 5 से बाल किशन निर्मलकर, 6 से लता नशीने, 7 से अरविंद देवांगन, 8 से सरबजीत बबलू भाटिया, 9 से भरत कुंभकार, 10 से जुबेर अली, 11 से राजू पाल, 12 से इमरान खान, 13 से प्रभा शर्मा, 14 से शिवचरण देवांगन अौर 15 से कृष्ण कुमार साहू ने तहसील ऑफिस में तिल्दा तहसीलदार तहसीलदार राकेश ध्रुव, खरोरा के तहसीलदार कृष्णा कुमार ध्रुव एवं सीएमअो सतीश यादव के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button