Elon musk and giorgia meloni: एलन मस्क और जॉर्जिया मेलोनी के बीच इश्कबाजी!.. एक-दूसरे को देख रहे प्यार भरी निगाहों से, कहा ‘अंदर से भी खूबसूरत है मेलोनी’
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/IBC24-Web-Thumbnails_11zon-15-nJJo8t-780x470.jpeg)
Elon musk and giorgia meloni dating: न्यूयार्क: अपने काम, कारोबार और वैश्विक मामलों पर प्रतिक्रियाओं के चलते अक्सर सुर्ख़ियों में रहने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon musk) एक बार फिर से दुनिया भर की मीडिया में छाये हुए है। दावा किया जा रहा हैं कि एलन फिर बार इश्कबाजी के चक्कर में पड़ गए है और वह किसी और को नहीं बल्कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को डेट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें वह एक-दूसरे को प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं।
Elon Musk and Georgia Meloni photos viral
मस्क ने किया इंकार
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और डेटिंग को लेकर लगाए जा रहे कयास की बीच, एलन मस्क ने अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह और जॉर्जिया मेलोनी डेट नहीं कर रहे हैं। इस पूरे वायरल खबर पर मस्क ने कहा कि ये तस्वीरें न्यूयॉर्क में मंगलवार को आयोजित एक अवॉर्ड समारोह की हैं, जहां दोनों पहुंचे थे। तस्वीरों को इस तरह वायरल किया जा रहा है, जिससे लोगों को गलतफहमी हो रही है कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
.@GiorgiaMeloni, Elon Musk and @mayemusk at dinner. pic.twitter.com/qlzT9pAvFp
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) September 25, 2024
Elon Musk praises Giorgia Meloni
मेलोनी के तारीफों के बांधे पुल
Elon musk and giorgia meloni dating इस अवॉर्ड फंक्शन में उन्होंने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की खूब तारीफ की। मस्क ने कहा कि मेलोनी जितनी बाहर से खूबसूरत हैं, उससे ज्यादा अंदर से हैं। उन्होंने मेलोनी को सच्चा, ईमानदार और विश्वसनीय इंसान बताया। मस्क ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मेलोनी ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा से मेलोनी के प्रशंसक रहे हैं और यह भी जोड़ा कि मेलोनी जैसी ईमानदारी हर नेता में नहीं होती।
“Italy is experiencing a record economic growth, record low unemployment. She’s authentic, honest, and truthful.”
Elon Musk on @GiorgiaMeloni
pic.twitter.com/0FlROUYk2p
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) September 25, 2024