छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रदेश के देवी मंदिरों में होगा इस घी उपयोग, कलेक्टरों को निर्देश जारी
रायपुरः Devbhog ghee in Shaktipeeths विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मछली के तेल व जानवरों की चर्बी प्रकरण के बाद अब अन्य मंदिरों में सतर्कता बरती जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एक प्रकरण के बाद एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्रदेश के सभी प्रमुख देवी मंदिर में देवभोग घी का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पशुधन विकास विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है।निर्देश में विभाग ने कहा है कि अपने-अपने जिलों के सभी शक्तिपीठों में प्रसाद सहित अन्य कार्यों के लिए देवभोग घी का उपयोग किया जाना चाहिए।
Devbhog ghee in Shaktipeeths बता दें कि CM चंद्रबाबू नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि YSR कांग्रेस सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी वाला वनस्पति तेल और फिश ऑयल मिलाया गया था। इसके अगले दिन TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि होने का दावा किया था। जुलाई में सामने आई रिपोर्ट में लड्डुओं में चर्बी की पुष्टि हो गई थी। हालांकि, टीडीपी ने दो महीने बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की। CM नायडू ने 18 सितंबर को आरोप लगाया था कि पूर्व जगन सरकार में तिरुपति मंदिर के लड्डू में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल मिलाया गया था। TDP ने एक लैब रिपोर्ट दिखाकर अपने आरोपों की पुष्टि का दावा भी किया।