मुंगेली बे-हद फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली कान्हा जयसवाल- बे-हद फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण…..
मुंगेली/विश्व पर्यावरण दिवस पर बे-हद फाउंडेशन द्वारा स्व.निरंजन प्रसाद केशरवानी बाल वाटिका में वृक्षारोपण किया गया, इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रचार्य पीएस
ठाकुर,एसएलएस अकेडमी के प्रचार्य दिलीप ताम्रकार एवं चंद्रभान तिवारी प्रचार्य,सरस्वती शिशु मंदिर उपस्थित रहे।आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउंडेशन के संयोजक निखिल देवांगन बेहद फाउंडेशन के मूलभूत
उद्देश्य को बताया। कार्यक्रम में दिलीप ताम्रकार ने कहा आज ऐसी संस्था को समाज की जरूरत है जो हर क्षेत्र में परिवर्तन लाने में सक्षम हो साथ ही सकारात्मक कार्यो को अंजाम देने में सफल रहे।इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे
संचालन गौरव शर्मा व आभार प्रदर्शन नीलेश विश्वकर्मा ने किया।कार्यक्रम में फाउंडेशन के ब्रजभूषण सिंह,आदर्श जायसवाल, प्रांजल सोनी,कान्हा जायसवाल, शिवम उपाध्याय, प्रियांशु परिहार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117