Raipur Chakubaji News : चाकूपुर बना रायपुर!… मरीन ड्राइव के बाद अब इस इलाके में तीन युवकों पर जानलेवा हमला
रायपुर : Raipur Chakubaji News : राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में इस समय लोगों में दहशत का माहौल है। ऐसा इसलिए क्योंकि राजधानी रायपुर में चाकूबाजी वहीं प्रदेश भर में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। बात अगर प्रदेश की राजधानी रायपुर के बारे में की जाए तो रायपुर अब चाकूपुर बनता जा रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, रायपुर में बदमाश बेखौफ होकर चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बदमाशों में पुलिस का कोई डर देखने को नहीं मिल रहा है। लगातार हो रही वारदातों के चलते लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन की सख्तियों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। राजधानी में चाक़ूबाजों की दहशत इतनी बढ़ गई है कि, लोग घरों से निकलने में भी कतरा रहे हैं। रोज हो रही वारदात के बीच एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी वारदात सामने आ रही है।
तीन युवकों पर चाकू से वार
Raipur Chakubaji News : ताजा मामला राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां अज्ञात बदमाशों ने तीन युवकों पर चाकू से हमला किया है। अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। तीनों घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में ले लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी || LIVE @RaipurPoliceCG | #Chhattisgarh | #CrimeNews https://t.co/FHio78dUpU
— IBC24 News (@IBC24News) September 24, 2024
मरीन ड्राइव में हुई युवक की हत्या
Raipur Chakubaji News : बता दें कि, इससे पहले भी राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अंबिकापुर कलेक्ट्रेट में वाहन चलाने का कार्य करने वाले एक युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों ने युवक से मोबाइल और पैसे मांगे थे, लेकिन जब युवक ने उन्हें पैसे और मोबाइल देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद से ही लगातार लोगों के बीच पुलिस और प्रशासन को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।
अमेजन और फ्लिपकार्ट के गोडाउन में पुलिस ने मारा छापा
Raipur Chakubaji News : वहीं दूसरी तरफ राजधानी में लगातार चाकूबाजी की वारदातों में ऑनलाइन चाकू खरीदने के खुलासे के बाद रायपुर पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेजन और फ्लिपकार्ट ऑनलाइन कंपनी के गोदाम और ऑफिसों में दबिश दी। 2 IPS स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर कंपनियो के देवपुरी,मोवा और डीडी नगर स्थित ऑफिस और गोदामों में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वालों की कुंडली भी खंगाली थी। शहर में लगातार चाकूबाजी की वारदातो में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में ऑनलाइन चाकू मांगने के खुलासे के बाद अगस्त माह में इन को नोटिस जारी किया था।