पितरों के आशीर्वाद से इन राशि वालों को आज मिलेगी शनि की ढैय्या और पितृ दोष से मुक्ति, कारोबार में आएगी तरक्की, बनेंगे बिगड़े काम

रायपुर: Shani ki Dhaiya Kark Rashi 2024 Kaisa Rahega हमारे पुरे जीवन में अलग अलग समय में अलग अलग परेशानी आती है। कभी धन तो कभी सफलता कभी स्वास्थ्य तो कभी रिलेशन में उतार चढ़ाव दिखाई देता है। अगर आपके जीवन में किसी भी तरह से कोई समस्या आ रही है तो आप कौड़ियो का प्रयोग करें।
Shani ki Dhaiya Kark Rashi 2024 Kaisa Rahega बोलचाल की भाषा में भी कौड़ी से संबंधित मुहावरे आदि का प्रयोग होता है, जैसे- दो कौड़ी का आदमी या कौड़ियों के मोल आदि। कौड़ी के विषय में यह मान्यता है कि लक्ष्मी और कौड़ी दोनों सगी बहने है। कौड़ी धारणकर्ता की माँ के रूप में रक्षा करती है। बुरी नजर व संकटो से बचाने की इसमे अदभुत क्षमता होती है। कौड़ी हमारे जीवन के प्रत्येक कार्य-कलाप से जुड़ी हुई है।
मेष –
साधु-संतो तथा गुरूजनों का साथ…..
मानसिक प्रसन्नता तथा उदारचित्त….
यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति….
स्पष्टवादी से नजदीकी रिश्तों में विवाद…
वृषभ –
काम को लेकर एकाग्रता में वृद्धि,
दोस्तो से विवाद,
व्यवहार में चिडचिडापन हो सकता है,
धैर्य से काम लें…..
मिथुन –
चित्त में कार्य के प्रति असावधानी,
सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान,
संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता…
धन से संबंधित बुरी खबर….
कर्क –
मनोबल काफी अच्छा होगा,
परिवार के किसी विशेष जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन से आज मन प्रसन्न रहेगा,
कार्य व्यवसाय में सफलता एवं बेहतर प्राप्तियां…..
सिंह –
पारिवारिक व्यक्ति के साथ काम करके लाभ….
जीवनसाथी का पारिवारिक दायित्व के निवर्हन में अच्छा सहयोग,
अधिकारी तथा सत्तापक्ष से विशेष लाभ….थोड़ी पारिवारिक कलह की संभावना…
कन्या –
विवादों से मन अशांत होगा,
गले में तकलीफ,
पारिवारिक कलह से मानसिक अशांति
तुला –
आज वाहन, परिवार का साथ तथा सुख मिलेगा,
यात्रा से अच्छे लाभ तथा किसी पुराने विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात संभव,
ओवर बजट हो सकता है….
वृश्चिक –
पारिवारिक सदस्य के साथ धार्मिक कृत्य कर सकते हैं,
सभी का साथ एवं किसी कीमती वस्तु की खरीदी भी संभव…
लंबे समय से इच्छित कोई महत्वपूर्ण संपत्ति के क्रय से मन प्रसन्न….
धनु –
यात्रा के बाद वापसी करेंगे…..
किसी प्रकार के नये अवसर की प्राप्ति होगी….
आर्थिक स्थिति यथावत् रहेगी….
मकर –
सजावटी सामान का नुकसान…
अध्ययन से मानसिक भटकाव….
दोस्तों से विवाद….
कुंभ –
वैचारिक मतभेद से मानसिक अषांति संभव…
काम में रूकावट तथा बिजनेस पार्टनर से तालमेल में कमी…
काम अचानक रूकने या बाधा आने से मानसिक अषांति संभव…
मीन –
पारिवारिक अषांति से मानसिक कष्ट….
व्यसन या गलत संगति हानिकारक….
सामाजिक कामों के लिए यात्रा….
Read More: बुध के ‘महागोचर’ से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, व्यापार में होगा जबरदस्त मुनाफा
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो