Congress Suspends Chitra Sarwara: चुनाव से ठीक पहले बागी हुईं कांग्रेस की ये महिला नेत्री, पार्टी ने 6 साल के लिए किया सस्पेंड
Congress Suspends Chitra Sarwara: नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां जमकर मेहनत कर रही है। वहीं, टिकट न मिलने से कई नेता नाराज हो गए हैं। इन्हीं नाराज नाताओं में से एक हैं कांग्रेस की चित्रा सरवारा। अब पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण 6 साल के लिए निलंबित कर दिया।
Read More: Govt Employees Retirement age Increased Latest News: तीन साल बढ़ गई सरकारी कर्मचारियों के रिटारमेंट की उम्र, इतने साल तक कर सकेंगे काम, खुला सौगातों का पिटारा
बता दें कि चित्रा सरवारा ने अंबाला छावनी विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। कांग्रेस ने इस सीट से छह बार के विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज के खिलाफ परविंदर पाल पारी को सियासी अखाड़े में उतारा है। कांग्रेस का कहना है कि, चित्रा सरवारा उसके उम्मीदवार के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरी हैं, जोकि पार्टी लाइन व नीति का ‘उल्लंघन’ है।
Read More: Lucknow ka Salman Khan: खुद को लखनऊ का ‘सलमान खान’ बता रहा ये शख्स, कहीं भी कपड़े उताकर करने लगता है ये काम, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
कांग्रेस ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि, ‘हमें अंबाला कैंट विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों से पार्टी के हितों के खिलाफ गतिविधियों में आपकी भागीदारी के बारे में कई रिपोर्ट मिली हैं। विशेष रूप से, कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आपकी भागीदारी पार्टी की नीति का उल्लंघन है। कांग्रेस ने आपके कार्यों के साक्ष्य की समीक्षा की है, जिसके चलते हम कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं। हम इन पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण कांग्रेस पार्टी में आपकी सदस्यता को छह साल की अवधि के लिए निलंबित कर रहे हैं।’
Haryana polls: Congress suspends Chitra Sarwara for six years for ‘anti-party activities’
Read @ANI Story | https://t.co/qFbpjjPC74#haryanaassemblypolls #Congress #ChitraSarwana pic.twitter.com/IplhZVtLDX
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2024