Parvin Dabas Accident:’खोसला का घोसला’ फेम एक्टर का एक्सीडेंट, आनन फानन में ICU में भर्ती
नई दिल्ली: Parvin Dabas Accident बॉलीवुड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खोसला का घोसला फेम प्रवीन डबास आज सुबह ही कार एक्सीडेंट का शिकार हो गया। जिसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। सूत्रों के मुताबिक एक्टर की हालत नाजुक बताई जा रही है।
Parvin Dabas Accident जानकारी के अनुसार, आज सुबह ही एक्टर प्रवीण डबास कार चला रहे थे। हालांकि घटना कितने समय हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। मुश्किल घड़ी में एक्टर की वाइफ एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी अस्पताल में उनके साथ हैं।
प्रवीण डबास की पत्नी प्रीति झांगियानी ने जारी किया गया बयान
प्रवीण दाबास की पत्नी प्रीति झिंगियानी ने जारी किया गये बयान में कहा है, ” मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद इस वक्त बेहद शॉक में हैं। मेडिकल अपडेट के मुताबिक, उन्हें आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल वो ज़्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं।