छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन

*छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन*
जिला कबीरधाम
*फेडरेशन का संभाग स्तरीय बैठक का सफल आयोजन*
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन अपने चार सूत्रीय मांगों को लेकर विभिन्न चरणों में संघर्षरत है। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को मोदी की गारंटी के तहत मांगो को दिलाने हेतु शासन प्रशासन से लगातार पत्राचार करते आया है।खेद का विषय है कि शासन द्वारा किसी भी प्रकार का निराकरण नही करने के कारण प्रदेश के कर्मचारी काफी आक्रोशित है।शासन के उपेक्षा पूर्ण रवैये के लोकतांत्रिक विरोध और मांगो के निराकरण हेतु शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए “झन करव इनकार, हमर सुनव सरकार” बैनर के तहत चार चरणों मे आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।जिसके चौथे चरण में 27 सितंबर को पूरे प्रदेश में काम बंद करने का निर्णय लिया गया है।
चौथे चरण की तैयारी हेतु आज 19 सितंबर को संभाग स्तरीय बैठक कर्मचारी भवन कवर्धा में रखा गया, जिसमे फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा जी ,संभाग प्रभारी राजेश चटर्जी जी सहित विभिन्न संघो के प्रदेशाध्यक्ष एवं पदाधिकारी, संभाग में सम्मिलित जिलों के जिलाध्यक्ष का आगमन कवर्धा में हुआ।
आपको बता दे चार सूत्रीय मांगों में भाजपा के घोषणा पत्र अनुसार कर्मचारियों को केंद्र के सामान 1 जनवरी 24 से 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाए।साथ ही कर्मचारियों को जुलाई 19 से देय तिथि से महंगाई भत्तों का एरियर्स राशि का समायोजन जी पी एफ खाते में किया जाए।प्रदेश के कर्मचारियों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए।केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।कर्मचारियों को अर्जित अवकाश नगदीकरण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए।मोदी की गारंटी को छत्तीसगढ़ में घोषणा संयोजक दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अपनी घोषणा पर अमल ना होने की स्थिति में अपने ही सरकार पर नाराजगी व्यक्त कर कर्मचारियों के साथ हड़ताल में जानें की बात कही है जिससे कर्मचारियों में उत्साह का माहोल हैं बैठक में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे
1. मनीष जॉय
प्रांताध्यक्ष नेत्र सहायक अधिकारी एसोसिशन
2.निर्मल साहू
जिला महासचिव
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन
जिला कबीरधाम

Related Articles

Back to top button