छत्तीसगढ़

कांग्रेस और भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आज नामांकन के बहाने होगा दोनों दलों का शक्ति प्रदर्शन

कांग्रेस और भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आज नामांकन के बहाने होगा दोनों दलों का शक्ति प्रदर्शन

देवेन्द्र गोरलेसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- 5 दिसम्बर की देर रात कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने डोंगरगढ़ नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले 24 वार्डों के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
*कांग्रेस की सूची इस प्रकार है*- वार्ड नं. 01 से शिवकुमार निषाद, वार्ड नं. 02 से संजय फुले, वार्ड नं. 03 से अभिषेक वैष्णव, वार्ड नं. 04 से लखन पाटनकर, वार्ड नं. 05 से संजय, वार्ड नं. 06 रमेश लिल्हारे, वार्ड नं. 07 से बुधराम कोर्राम, वार्ड नं. 08 से हेमलता सिन्हा, वार्ड नं. 09 से ट्विंकल नागदौने, वार्ड नं. 10 से ममता शिंदे, वार्ड नं. 11 से प्रमोद ठाकुर, वार्ड नं. 12 से दीपाली भंडारी, वार्ड नं. 13 से दलजीत सिंह भाटिया सन्नी, वार्ड नं. 14 से सुदेश मेश्राम, वार्ड नं. 15 से मनोज साहू , वार्ड नं. 16 से बलदेव यादव, वार्ड नं. 17 से संजीव गोमास्ता, वार्ड नं. 18 से श्रीमती वाघमारे, वार्ड नं. 19 से राधेकृष्ण कन्नौजिया,वार्ड नं. 20 से भारत भूषण मेश्राम, वार्ड नं. 21 से नेमलता कण्डरा, वार्ड नं. 22 से राहुल ठाकुरराम यादव, वार्ड नं. त्रिवेणी साहू एवं वार्ड नं. 24 से जया आशीष सिंह का नाम शामिल हैं।
*बीजेपी की सुची*- वार्ड नं. 1 से युगल किशोर ठाकुर, राजेश गजभिये, वार्ड नं. 03 प्राची सोनी, वार्ड नं. 04 से डी एकेश राव, वार्ड नं. 05 से कमलेश धमगाये, वार्ड नं. रविरंजन मंडल, वार्ड नं. 7 से कुसुम मरकाम, वार्ड नं. 08 से सरस्वती डड़सेना, वार्ड नं. 09 से माया भास्कर, वार्ड नं. 10 से काजल डोंगरे, वार्ड नं. 11 से पूनम ठाकुर, वार्ड नं. 12 से सविता दरगढ़, वार्ड नं. 13 से अमित छाबड़ा, वार्ड नं. 14 से मुकेश रामटेके, वार्ड नं. 15 से परविंदर सिंह मोन्टी, वार्ड नं. 16 से दीपक ठाकुर, वार्ड नं. 17 से राकेश अग्रवाल, वार्ड नं. 18 से आयशा बेगम, वार्ड नं. 19 से राकेश कश्यप, वार्ड नं. 20 हरीश मोटघरे, वार्ड नं. 21 से रूही कण्डरा, वार्ड नं. 22 से संतोष राव, वार्ड नं. 23 से शालिनी ताम्रकार एवं वार्ड नं. 24 से आँचल मिश्रा का नाम शामिल है।

*आज होगा शक्ति प्रदर्शन*- 30 नवम्बर से प्रारंभ नाम निर्देशन का आज 6 नवम्बर को अंतिम दिन है और दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी ही साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आज सुबह 10 बजे अपने सभी प्रत्याशियों को भगतसिंह चौक स्थित आशीर्वाद भवन में एकत्र होने की सूचना जारी की है यहाँ से सभी 24 पार्षद प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने जायेंगे। इसी तरह बीजेपी भी अपने सभी प्रत्याशी एक साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे और इसी बहाने दोनों दल शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button