Vu GloLED TV 2025 Price: 43 इंच से 55 इंच स्क्रीन, 24W स्पीकर जैसे शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये तीन स्मार्ट टीवी, कीमत और फीचर्स उड़ा देगी होश

Vu GloLED TV 2025: अगर आप भी इस त्योहारी सीजन में अपने घर कोई बड़ी स्क्रीन वाली टीवी लाने की सोच रहें हैं तो आपके लिए ये खबर बड़े काम आने वाली है। दरअसल, Vu Televisions ने GloLED TV Series में ग्राहकों के लिए तीन नए मॉडल्स लॉन्च कर दिए हैं। Vu कंपनी के ये नए मॉडल्स 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच स्क्रीन साइज के साथ पेश किए गए हैं। स्लीक और स्लिम फ्लोटिंग पैनल डिजाइन के साथ पेश किए गए इन मॉडल्स में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स…
Vu GloLED TV 2025 Price in India
इस स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत 27,999 रुपये से शुरू होती है, इस दाम में आप लोगों को 43 इंच मॉडल मिलेगा. 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 55 हजार रुपये और 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 65 हजार रुपये है। Vu Smart TV मॉडल्स को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद सकते हैं।
Vu GloLED TV 2025 Features
नए Vu Smart TV में कंपनी ने 1.5 गीगाहर्ट्ज VuOn प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि, इस टीवी के साथ ग्राहकों को लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा।
इस टीवी के साथ आप एक्सटरनल कैमरा भी लगाकर गूगल मीट ऐप के जरिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं।
स्लिम डिजाइन के साथ उतारी गई इस लेटेस्ट सीरीज में डॉल्बी विजन, MEMC टेक्नोलॉजी, एचडीआर और एन्हांस्ड विजुअल के लिए 4K UI सपोर्ट, 24 वॉट स्पीकर्स, डीटीएस वर्चुअल एक्स टेक्नोलॉजी और डॉल्बी ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स मिलेंगे।
नए Vu GloLED TV 2025 मॉडल लेटेस्ट गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
इस टीवी रिमोट पर आपको क्रिकेट और सिनेमा बटन मिलेंगे।
कनेक्टिविटी के लिए टीवी में 2वे ब्लूटूथ वर्जन 5.3, स्क्रीन मिररिंग और कास्टिंग की सुविधा मिलेगी। HDMI के जरिए आप टीवी के साथ प्ले स्टेशन और अन्य डिवाइस को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
इन लेटेस्ट टीवी मॉडल्स में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा आप लोगों को 3 HDMI पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स मिलेंगे।