Uncategorized
Dhamtari Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को मारी टक्कर, यात्रियों में मची चीखपुकार, कई यात्री घायल
धमतरी: Dhamtari Road Accident प्रदेश के धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बस सवार 12 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Dhamtari Road Accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना भखारा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि बस में सवार 50 लोग धमतरी से मैनपाट घुमने जा रहे थे। इसी दौरान बस सड़क किनारे खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टककर मार दी। जिससे बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बस में सवार 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।