कलेक्टोरेट के समीप संचालित इंग्लिश मिडियम प्राथमिक शाला से जनपद पंचायत तक के आमने-सामने निर्मित दीवालों की बढ़ेगी ऊंचाई दीवालों पर की जाएगी छत्तीसगढ़ की कलाकृति की पेंटिंग

कलेक्टोरेट के समीप संचालित इंग्लिश मिडियम प्राथमिक शाला से जनपद पंचायत तक के आमने-सामने निर्मित दीवालों की बढ़ेगी ऊंचाई
दीवालों पर की जाएगी छत्तीसगढ़ की कलाकृति की पेंटिंग
मुंगेली सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज कलेक्टोरेट के समीप संचालित इंग्लिश मिडियम प्राथमिक शाला करही से जनपद पंचायत तक के सड़कों का
अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होने कलेक्टोरेट के समीप संचालित इंग्लिश मिडियम प्राथमिक शाला से जनपद पंचायत तक के आमने-सामने संचालित शासकीय कार्यालयों के भवनों के सुरक्षा के लिए निर्मित दीवालों की ऊंचाई को बढ़ाने के निर्देश
दिये। उन्होने निर्मित दीवालों की ऊंचाई बढ़ाने के बाद दीवालों में छत्तीसगढ़ की कलाकृति की पेंटिंग करने के निर्देश दिये। ताकि इंग्लिश मिडियम प्राथमिक शाला करही, जनपद पंचायत
कार्यालय मुंगेली एवं इनके सामने के शासकीय कार्यालयों की सुंदरता में और अधिक निखार लाया जा सके। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100