विधायक चंदन कश्यप ने धान खरीदी केंद्रों में दौरा किया

भानपुरी । छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जिले में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य शुरू हो गया है धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर विधायक चंदन कश्यप जायजा लिया सभी केंद्रों में कोचिंयो, बिचौलियों से धान नहीं खरीदने की हिदायत दी
विधायक चंदन कश्यप ने क्षेत्र की धान खरीदी केंद्र भानपुरी, केसरपाल, देवड़ा, मुंडागांव ,घोटिया आदि ग्रामों का अचानक दौरा किया गया जिसमें धान बोरा को तराजू में तौला गया इसमें कई केंद्रों में झुकती के नाम से ज्यादा रहा इस संबंध में कर्मचारियों को फटकार लगाई किसी भी किसान का झुकती के नाम से ज्यादा तौला नहीं जाएगा अगर इस प्रकार का कोई भी धान केंद्रों में कांटा मारा जाएगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।धान खरीदी केंद्र देवड़ा और मुंडागांव मे धान बोरा को तोला गया जिसमें झुकती के नाम से 200 से 300 ग्राम तक कांटा मारा जा रहा था धान खरीदी केंद्र में सभी कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई इस प्रकार का शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
श्री कश्यप ने किसानों का धान 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाए धान खरीदी केंद्र में अवैध धान खपाने वाले और कोचियो , बिचौलियों का धान खरीदी किया जाएगा तो इस संबंध में किसी को बख्शा नहीं जाएगा ।