Uncategorized
Koria: बकाया भुगतान को लेकर राइस मिलरों ने स्वास्थ्य मंत्री Shyam Bihari Jaiswal से की मुलाकात
Koria: छतीसगढ़ में राइस मिलरों के 5340 करोड़ के बकाया भुगतान को लेकर सरगुजा संभाग के राइस मिलरो ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की । राइस मिलरों ने अब तक के बकाया भुगतान को लेकर उनसे चर्चा की । इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि वह खुद भी एक बड़े राइस मिलर है और छतीसगढ़ का किसान जो समृद्ध है उसमें राइस मिलरों की भी प्रमुख भूमिका है ।