छत्तीसगढ़

कुत्ता-बिल्ली और पशु-पक्षियों को मिलेगा खाना-दाना-पानी  कलेक्टर ने आमजन से भी इन जानवरांे का ख्याल रखने की अपील 

कुत्ता-बिल्ली और पशु-पक्षियों को मिलेगा खाना-दाना-पानी 
कलेक्टर ने आमजन से भी इन जानवरांे का ख्याल रखने की अपील 
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़– डॉकडाउन के बाद से आवारा कुत्ते-बिल्ली और पशु-पक्षियों को भोजन, दाने-पानी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, उन्हें उग्र होते हुए भी देखा गया है। कलेक्टर श्री पी.ए. एल्मा ने इस सच्चाई को जाना और समझा, उन्होंने बैठक में ही जनता से अपील की कि मानव जाति के साथ इनकी भी सेवा की जाये। उन्होंने अपील में कहा कि घरों में बच्चा हुए खाना, सब्जी-भाजी के छिल्के-डंठल या अन्य खाने-पीने की ऐसी कोई चीजों को डस्टविन में न डालें। उन्हें अलग-अलग रखकर सफाई कर्मियों या उस जगह रख दें, जहां कुत्ता बिल्ली-पशु-पक्षी आते जाते हो, ताकि उन्हें आपका रखा खाना-दाना-पानी मिल जायेगा। 
इसका लाभ यह होगा कि उनकी भूख मिटेगी और आपको पुण्य मिलेगा। इसके साथ ही एक फायदा और होगा कि वे आपके या अन्य लोगों के लिए हानिकारक नहीं होगे और आदमियों के ऊपर नही दौड़ेंगे। उन्हों समाजसेवी संस्थाओं, जिले के व्यवसायियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने-अपने स्तर से आगे आकर ऐसे पशु-पक्षियों के खाना-दाना-पानी की व्यवस्था करें।
कलेक्टर ने कहा कि अभी जानकारी मिली कि कुछ इलाकों में ऐसी घटना हुई है। उन्होंने जिले की जनता से अपील में कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है और 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। इसके कारण होटल-दुकानें नियमित नहीं खुल रही। जिससे  कुत्ते-बिल्ली आदि भूखे और प्यासे है। अगर वे भूखे रहे तो आदमियों के ऊपर कुत्तों के दौैड़ने और काटने की घटना बढ़ सकती है। जिला प्रशासन द्वारा भी ऐसे कुत्ता-बिल्लियों, पशु-पक्षियों के लिए खाना-दाना- पानी की व्यवस्था की जायेगी । इसके लिए उन्होंने जिला पशु चिकित्सक और नगरपालिका अधिकारी को सभी जरूरी और उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। वे जिला कोर कमेटी की बैठक ले रहे थे। कोराना वायरस के ताजा इंतजामों की जानकारी ले रहे थे ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button