बकावंड में मना विकास खंड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह
बकावंड में मना विकास खंड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोहजगदलपुर। 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर बकावंड में विकासखंड स्तरीय शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ राधाकृष्णन के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रजज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीनिवास मिश्रा ने सेवानिवृत शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवनिवृति एक पड़ाव नहीं है, आपने अपने सेवकाल में शिक्षा का दान किया, आपके अनुभव और मार्गदर्शन कि आगे भी आवश्यकता पड़ेगी। सेवानिवृत शिक्षक राकेश देवांगन अपने कार्यकाल के बारे मे बताते हुए भावुक हो गए तथा विकास खंड में किसी एक स्कूल को गोद लेने की इच्छा जताई। सेवानिवृत शिक्षकों ने अपने सेवा काल के अनुभव व्यक्त किये।इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षकों का पुष्पगुच्छ, साल एवं श्रीफल भेंट कर से सम्मानित किया गया।इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष रामानुज आचार्य, बीआरसी सोनसिंह बघेल, फूलदास नागेश, अनंत देवांगन, मधुसूदन कश्यप, वीरेंद्र पांडे, रामलाल बघेल,पवन समरथ सहित सेवनिवृत शिक्षक – शिक्षिकाये एवं विकासखंड के समस्त संकुल समन्वय इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।