खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

नामांकन को सिर्फ दो दिन शेष, कांग्रेस ने नहीं की अब तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा,

बुधवार को 46 लोगों ने नामांकन खरीदे, 40  ने किया जमा अब तक दुर्ग नगर निगम में 62 अभ्यर्थियों ने दाखिल किया अपना नामांकन

 दुर्ग । दुर्ग नगर पालिक निगम के पार्षद चुनाव के नामांकन प्रक्रिया का आज चौथे दिन बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो गई । भाजपा बागी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर ताम्रकार अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली की शक्ल में वार्ड 9 से नामांकन दाखिले के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। भाजपा ने उन्हे टिकट से वंचित कर दिया है । इसलिए उन्होने निर्दलीय चुनाव लडऩे का फैसला किया है। इसके अलावा फार्म वितरण केन्द्र ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र प्राप्त करने बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुंचे थे। वही अनूप चंदानिया वार्ड-54, शकुन ढीमर वार्ड-39, मनीबाई गीते वार्ड-42, पुष्पा उमरे वार्ड-42, रामकली यादव वार्ड-29, नीता जैन वार्ड-38, अजय वर्मा वार्ड-53, भोजराम यादव वार्ड-53, वार्ड 4 ममता गोविंद देवांगन, वार्ड-20 शंकर दमोहे, वार्ड 17 विनोद सेन, वार्ड 44 लक्ष्मण चंदनिया, संतोष कोसरे, वार्ड 46 कमला शर्मा, वार्ड 47 कविता तांडी, वार्ड 50 ज्ञानदास बंजारे, वार्ड-49 भास्कर कुण्डले, वार्ड 58 अभिषेक गुप्ता, प्रशांत पाटिल, जोगी कांग्रेस से डी. प्रकाश वार्ड 6 छाया श्रीवास्तव, वार्ड 7 विभा नायक, वार्ड 29 रामकली यादव, वार्ड 30 विनित ताम्रकार, वार्ड 34 कन्या ढीमर,  विशाल महानंद समेत कुल 40 लोगों ने नामांकन दाखिल किया । वहीं आज कुल 46 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदें गए ।

Related Articles

Back to top button