10 जनवरी को सुबह छह बजे से जिला मुख्यालय नारायणपुर में अबूझमाड़ पेश मैराथन किया जा रहा है

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कवर्धा- कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन में 10 जनवरी को सुबह छह बजे से जिला मुख्यालय नारायणपुर में अबूझमाड़ पेश मैराथन किया जा रहा है। मैराथन मे समिलित होने के लिए जिले के 11 धावकों को भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे 02 ट्रेनर आरक्षक क्रमांक 760 श्रीराम राजपूत, महिला आरक्षक 331 अंकिता गुप्ता के साथ 11 खिलाड़ी जिसमे पार्वती निषाद, केकती ध्रुर्वे,पार्वती यदु,जानकी ध्रुर्वे,उमेंद सिंह टेकाम,दानिराम निर्मलकर,रवि कुमार पटेल,प्रदीप कुमार,हेंमत जायसवाल ,राजु धुर्वे,राकेश यादव सभी प्रतिभागियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा शुभकामनाओ के साथ उनके उज्जावल भविष्य की कामना करते हुए अबूझमाड़ मैराथन के लिए रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेंद सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग,उप पुलिस अधीक्षक कामता सिह दीवान ,उप पुलिस अधीक्षक अजाक बी.आर.मंडावी,प्र.आर ट्रेनर वसीम रा कुरैशी एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117