सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ कोरबा- चुनावी मौसम में टिकट वितरण को लेकर नेताओ में उत्साह और नाराजगी दोनों देखी जा रही है. टिकट हासिल कर चुके नेता जहां नामांकन की तैयारी में जुटे है तो वही दूसरी ओर जो टिकट से वंचित रहे गए वह अपने-अपने तरीके से पार्टी और पार्टी नेताओ पर नाराजगी जाहिर कर रहे है.
लेकिन इन सबसे अलग मामला जिले बांकीमोंगरा क्षेत्र में देखने को मिला है. यहां एक पार्टी के पदाधिकारी को टिकट नहीं मिल सका. महज इतनी सी बात पर उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और खुद को ख़त्म करने की तैयारी लगा. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वह सीधे भाजपा नेता धीरेन्द्र मानिकपुरी के घर पहुंची और फिर कड़ी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकला. बताया जा रहा है की धीरेन्द्र ने संभवतः फांसी लगाने की तैयारी कर रखी थी. उसने बाकायदा सुसाइड नोट भी लिख रखा था. हालांकि वह नोट पुलिस के हाथ लगता इससे पहले ही उसने उसे फाड़ दिया.
हमने इस बारे में धीरेन्द्र के परिजन से चर्चा की है. उन्होंने बताया की उनके भैय्या लम्बे वक़्त से पार्टी से जुड़े हुए है. कार्यकर्ता और पदाधिकारी दोनों ही तौर पर पार्टी और जनता की सेवा करते आ है. इस बार उन्होंने अपने वार्ड से टिकट की मांग भाजपा से की थी बावजूद उनके समर्पण, सेवा और त्याग को दरकिनार कर पार्टी के ही एक बागी को टिकट दे दिया गया. इसी बात से उनका अग्रज काफी निराश था और आज उसने यह कदम उठाने का सोच लिया था.
बहरहाल पुलिस ने धीरेन्द्र से पूछताछ करते हुए उसे समझाइस दी है. टिकट से जुडी नाराजगी पर इतना बड़ा कदम उठाने को पुलिस ने भी सिर्फ गलत ही नहीं बल्कि अपराध भी माना है. पुलिस इस सम्बन्ध में विधिवत कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100