खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ध्वजारोहण के बाद निगम आयुक्त सर्वे ने 60 कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

भिलाई। रिसाली नगर पालिक निगम रिसाली मुख्यालय में अपर कलेक्टर व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस पर्व की बधाई दी। साथ ही निगम के कोरोना वारियर्स समेत ऐसे समाज सेवी व अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जो लॉकडाउन में कर्मवीर की तरह कोरोना राहत कार्य में डटे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने की।

नगर पालिक निगम के आयुक्त संभाग मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सुबह 7:30 बजे श्याम नगर स्थित निगम कार्यालय पहुंचे। राष्ट्रपिता व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए पूजा अर्चना की। इसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इस अवसर पर एल्डरमेन संगीता सिंह, पूर्व पार्षद चन्द्रभान ठाकुर, मोनिका जितेन्द्र चंद्राकर समेत नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह, अधीक्षक देवव्रत देवांगन आदि उपस्थित थे।

इन कोरोना करमवीर का आयुक्त ने किया सम्मान

निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने कोरोना कर्मवीरो को उपहार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में निगम के सतीश देवांगन, चित्रसेन चंद्राकर, अनिल नागदेवे, बिरेन्द्र देशमुख, मनोज टोडर, खेलेश्वर गायकवाड, छगन लाल साहू, देवराज सिंह राजपूत, अनिल देशमुख, संजय गायकवाड़, रामेश्वर निषाद, पोषण देशमुख, भीखम यादव, कुलवंत देशमुख, टेमन दिल्लीवार, खिलेन्द्र साहू, धर्मरक्षक पाठक, रोशन निषाद, जोगश, शत्रुहन वर्मा, उत्तम साहू, टेकराम, संतोष तिवारी, प्रकाश साहू, शीतल, भूषण बघेल, प्यारे लाल नायक, टीकम चंद्राकर, समेत ओजस समाज सेवा समिति, बंगाली समाज, विनय जैन, साहू समाज, देवांगन जन कल्याण समिति, सांई मंडली, आदिवासी हल्बा समाज, आदिवासी मातृ शक्ति संगठन, गोंडवाना समृद्धि समिति, एम जगन्नाथ राव, हरिशंकर सोनी, निरंजन साहू, गेंदू राम बांधे, कार्तिक राम, राजेश्वर खरवार, चोवा राम साहू, मंगल सिंह सेन, गौतरिहा पटेल, राजु नायक, तरूण कुमार यादव, रमेश शर्मा, मेघनाथ कुर्रे, संतोष साहू, जगबीर कुर्रे, विनोद शुक्ला, कैलाश साहू, शीतल कोठीर, एस सेमुअल, वेंकट नरसिंह, रामाराव शामिल है।

Related Articles

Back to top button