Uncategorized

Daily Wages Employees Regularization: नियमितीकरण पर होगा बड़ा फैसला?..भारी विरोध के बीच मुख्यालय के घेराव की कोशिश, पढ़े पूरा अपडेट

रायपुर: पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने राज्य भर के अनियमित कर्मचारियों को नियमित किये जाने के साथ उन्हें सरकारी कर्मचारी के समकक्ष सुविधाएँ देने का वादा किया था। (Contract and Daily Wages Employees Regularization Forest Department Govt Order and Notification) हालांकि ऐसा नहीं हुआ और आज भी कर्मचारी अपनी मांगो के साथ आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे है। उन्हें उम्मीद हैं कि बदली हुई सरकार उनकी गुहार सुनेगी और उन्हें नियमितीकरण की सौगात देगी। आंदोलन करने वालों में अनियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शामिल हैं।

Read More: CG Vyapam : छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की डेट घोषित, प्रवेश पत्र के लिए व्यापंम की बेबसाइट में पंजीयन जरूरी

Daily wages Employees Regularisation

इसी कड़ी में आज प्रदेश के वन विभाग के सैकड़ों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रायपुर पहुंचे हुए थे। इससे पहले करीब 7 हजार की संख्या में डेली वेजेस के तहत नियोजित कर्मचारी नया रायपुर स्थित तूता में पिछले 25 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

क्या है मांगे?

इन दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की प्रमुख मांगो में नियमितीकरण और स्थाईकरण के साथ 9 और भी मांगे शामिल है। (Contract and Daily Wages Employees Regularization Forest Department Govt Order and Notification) आज ये सभी कर्मचारी पीसीसीएफ मुख्यालय का घेराव करने निकले थे। हालाँकि पहले से मुस्तैद पुलिस के जवानों ने इन्हे रास्ते में ही रोक लिया नतीजतन उन्हें वापस लौटना पड़ा। इस दौरान आंदोलनकारी कर्मचारी जमकर नारेबाजी कर रहे थे।

Read Also: Sahara Refund Latest News : निवेशकों के लिए खुशखबरी..! सहारा रिफंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ​सुनाया ये फैसला, अब जल्द मिलेगा फंसा हुआ पैसा

प्रभावित हो रहा काम

बता दें कि हजारों की संख्या में कर्मचारी मुख्यालय छोड़कर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं जिससे विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है। वन विभाग के फील्ड और दफ्तर से जुड़े काम थम गए हैं जिससे आम आवेदकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि राज्य की सरकार डेली वेजेस कर्मियों के मांगों पर कितनी गंभीरता से विचार करती हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button