Uncategorized

Bollywood Disaster Movie : बजट 45 करोड़ और कमाएं सिर्फ 1 लाख, अर्जुन कपूर की वो फिल्म जो बन गई बॉलीवुड की सबसे बड़ी डिजास्टर

नई दिल्ली : Bollywood Disaster Movie : बॉलीवुड के इतिहास में अब तक कई ऐसी फिल्मे आई है, जो डिजास्टर साबित हुई है और इन फिल्मों में कई बड़े चेहरे भी नजर आए है। आज हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बनी तो 45 करोड़ में लेकिन उसकी कमाई सिर्फ 1 लाख रुपए ही हो पाई। सबसे बड़ी बात कि सिनेमाघरों में पिटने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि सीधे Youtube पर फ्री में देखने के लिए रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म का नाम ‘द लेडी किलर’ है। यह पिछले साल 2023 में ही रिलीज हुई थी। फिल्म के सुपर-डुपर फ्लॉप होने के पीछे कई तर्क दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : Aryan Mishra Murder Case : “क्यों मारोगे मुसलमान को, वो हमारी रक्षा करते हैं”, गौ तस्करी के शक में मारे गए आर्यन मिश्रा की मां ने क्यों कही ये बात, जानें यहां 

सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई ‘द लेडी किलर’

Bollywood Disaster Movie :  नवंबर 2023 में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘द लेडी किलर’ रिलीज हुई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म को 45 करोड़ रुपये में बनाया गया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रेंग भी नहीं पाई और सिर्फ 1 लाख रुपए ही जुटा पाई। अब इस फिल्म को इसी मंगलवार को टी-सीरीज के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर मेकर्स ने रिलीज किया है।

बिना प्रमोशन के ही रिलीज की गई थी फिल्म

‘द लेडी किलर’ एक ऐसी फिल्म है जिसे बिना प्रमोशन ही रिलीज कर दिया गया था। ट्रेलर आने के कुछ ही दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में लगी लेकिन ऑडियंस को पसंद नहीं आई। जिसका भारी-भरकम नुकसान मेकर्स के ऊपर आ गया। कहा जा रहा है कि इसी वजह से फिल्म को शायद ओटीटी पर कोई खरीदार नहीं मिला और फिल्म यूट्यूब पर रिलीज करनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें : intimate scenes : रोमांटिक सीन करते-करते कंट्रोल खो गए ये फिल्मी सितारे, डायरेक्टर के कट बोलने का भी नहीं हुआ असर 

अधूरी फिल्म को किया गया था रिलीज

Bollywood Disaster Movie :  TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से फिल्म मेकर्स ने ‘द लेडी किलर’ का आउटडोर शेड्यूल शूट ही नहीं किया। एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने खुलासा भी किया कि ये फिल्म पूरी नहीं हो पाई थी, इसे आधी-अधूरी ही रिलीज कर दिया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button