Good News For Railway Employees: रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी… गणेश चतुर्थी से पहले मिला ये बड़ा तोहफा, पेंशनर्स भी उठा सकेंगे लाभ
UMID Health Card Scheme: अगर आप भी एक रेलवे कर्मचारी हैं या फिर आपके परिवार का कोई सदस्य रेलवे से जुड़ा हुआ है तो उसके लिए ये जानकारी बेहद काम की साबित होगी। दरअसल, भारतीय रेलवे ने स्वास्थ्य देखभाल नीति में बड़ा बदलाव करते हुए अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए अहम फैसला किया है। फैसले के तहत रेलवे कर्मचारियों को 100 रुपये वाले एक यूएमआईडी कार्ड (UMID Health Card) दिखाने पर सीधे एम्स और पीजीआई जैसे अस्पताल में इलाज मिलेगा।
Read More: Kisano Ke Liye Sarkari Yojana: सरकार की इस योजना से समृद्ध हो रहे किसान, सालभर हो रहा लाखों का मुनाफा
बता दें कि, कर्मचारियों के लिए एक UMID कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड का लाभ रेलवे पेंशनर्स को भी जारी होगा। रेलवे के पैनल में शामिल अस्पतालों और देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यह कार्ड मात्र 100 रुपये में बनेगा। आपातकालीन या सामान्य उपचार के लिए भी इस कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
Read More: First Tri-Fold Phone Launch Date: iPhone 16 को टक्कर देने आ रहा दुनिया का पहला ट्राई-फोल्ड फोन, यहां देखें लॉन्च डेट और कीमत
रेलवे ने कहा है कि इस नई व्यवस्था रेलवे से लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों, 15 लाख से अधिक पेंशनर्स और करीब 10 लाख आश्रितों को लाभ होगा। रेलवे ने कहा है कि इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल या डायग्नोस्टिक सेंटर में इलाज करवा सकेंगे। यदि किसी रेलवे कर्मचारी के पास UMID कार्ड नहीं है, तो उनका UMID नंबर भी उपचार के लिए मान्य होगा। वहीं, विशेष परिस्थितियों में, कुछ अस्पतालों के लिए रेफरल जारी किया जाएगा, जो 30 दिनों की अवधि के लिए वैध होगा।
Read More: Himachal Financial Crisis: सरकारी कर्मियों को नहीं मिला समय पर सैलरी और पेंशन.. हमलावर हुई विपक्ष, पूछा, ‘कहां है चुनाव वाली 10 गारंटी?’
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ट्रांसफॉर्मेशन प्रणव कुमार मलिक ने यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करने के आदेश दिया है। UMID कार्ड, हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) के माध्यम से डिजीलॉकर में रखा जाएगा। साथ ही ये कार्ड रेलवे कर्मचारियों-पेंशनर्स की प्रोफाइल पर भी उपलब्ध होगा।