Video : मंत्रीजी की पत्रकार से हुई तू-तू मैं-मैं..! आपा खोकर रिपोर्टर को दे डाली धमकी, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2024/09/UP-3-qbaloS-780x470.jpeg)
जौनपुर। UP Minister Girish Chandra Yadav Video Viral : देश में भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है। जिसमें बीजेपी नेता लोगों को सदस्यता ग्रहण करा रहे हैं। तो वहीं यूपी से सदस्यता अभियान में का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें योगी सरकार के मंत्री गिरीश चंद्र यादव की एक पत्रकार के साथ जमकर तू तू मैं मैं हो गई। इसका पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकार को धमकी तक दे डाली। अब सोच सकते हैं कि आज के समय में पत्रकार और पत्रकारिता की क्या हालत हो गई है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मंगलवार को नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित एक होटल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया था। इस पत्रकार वार्ता में राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव समेत भाजपा के बड़े पदाधिकारी और नेता मौजूद थे। पत्रकार वार्ता के बाद सवाल-जवाब के दौरान निजी चैनल के पत्रकार राजकुमार सिंह ने मंत्री गिरीश यादव से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किए।
इस पर मंत्री ने कहा कि आज की पत्रकार वार्ता सदस्यता अभियान को लेकर है, वह इसके अलावा कोई और जवाब नहीं देंगे। पत्रकार ने फिर आग्रह किया कि जिले की कई योजनाओं में लगातार भ्रष्टाचार का मामला सामने आ रहा है, तो इस पर सरकार की तरफ से बयान आना जरूरी है। पत्रकार के इस सवाल के बाद मंत्री जी ने आपा खो दिया और पत्रकार से बहस शुरू हो गई है।
गुस्से में इतने लाल हो गए कि पत्रकार को देख लेने तक की धमकी दे डाली। मंत्री जी का गुस्सा देख वहां मौजूद पत्रकारों में भी आक्रोश फैल गया। कुछ पत्रकारों ने इस तू-तू और मैं-मैं की रिकॉर्डिंग की और अब यह रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है। घटना को लेकर पत्रकार बिरादरी में आक्रोश फैला हुआ है। दूसरे दल के नेता भी अपनी राजनीति चमकाने के लिए घटना के बाद से ही सक्रिय हो गए हैं। इस पूरे कांड का अन्य व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
अरी गजब, इस पत्रकार ने तो योगी जी के मंत्री गिरीश यादव को जमकर धोया है। पत्रकार का मिज़ाज ऐसा ही होना चाहिए…
जौनपुर से लोकसभा का चुनाव हारे कृपाशंकर सिंह पहले तो बीच बचाव करने आए फिर किनारे रहने में ही भलाई समझे pic.twitter.com/TOeUTXlcRP
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) September 4, 2024