Uncategorized

UP Crime : जीजा ने पहले साले को खिलाई मैगी, फिर रेलवे स्टेशन के सामने बीच रास्ते में रेत दिया गला, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां रेलवे स्टेशन के बाहर जीजा ने साले की सरेआम हत्या कर दी। आरोपी ने पहले पेट में 8 बार चाकू घोंपा। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो गला रेत दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। खौफनाक घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read More : Who is Rubina Francis? मुश्किल हालातों पर भी नहीं डिगा हौसला, इस एथलीट को आदर्श मानती हैं रूबिना फ्रांसिस, पेरिस पैरालंपिक में मध्यप्रदेश की बेटी ने दिखाया अपना जलवा

मिली जानकारी के अनुसार इटावा के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया। शनिवार करीब 12:30 बजे इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन के बाहर एक चाय की दुकान पर जीजा नीरज मौर्या और साले मोनू यादव बैठे थे। दोनों ने पहले मैगी खाई। इसके बाद दोनों ने चाय पी। दोनों करीब एक घंटे वहां बैठकर बातचीत करते रहे। इसी बीच उन दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद काफी बढ़ गया। गुस्साए जीजा ने साले के पेट पर चाकू से ताबड़तोड़ आठ वार किए। इसके बाद उसकी गला रेत कर हत्या कर दी। दुकानदार ने जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपी उस पर भी हमला करने लगा।

Read More : CG Maoists Surrender: 4 लाख के इनामी नक्सलियों ने हथियार समेत किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ सहित कई वारदातों में थे शामिल 

दो साल पहले की थी लव मैरिज

पुलिस के अनुसार, नीरज मौर्या नर्सरी चलाता था। जुगरामऊ का रहने वाला मोनू यादव उसके यहां काम करता था। नीरज को उसकी बहन से प्यार हो गया। दो साल पहले दोनों ने शादी कर ली। इससे मोनू के परिवार के लोग नाराज हो गए। उन्होंने नीरज के खिलाफ फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। नीरज इस बात से परेशान था कि कोर्ट ने उसकी शादी को अवैध घोषित कर दिया था। इसके बाद मोनू यादव अपनी बहन की कहीं और शादी कर दी थी, जिससे नीरज परेशान था। इसी वजह से दोनों में विवाद था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button