Uncategorized

UP Police Viral Video: ‘बेशर्म बेहया हो क्या’…पुलिस की शर्मनाक करतूत आई सामने, जबरन घर में घुसकर दिखाया वर्दी का रौब

देवरिया।UP Police Viral Video:  देवरिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पुलिस अधिकारी पर महिलाओं के साथ बदतमीजी और धमकी का आरोप लगा है। एसओ भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने बिना महिला पुलिस के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्र भाषा में बात की और उन्हें धमकी दी।

Read More: सितंबर की शुरुआत से ही इन राशि वालों के आए अच्छे दिन, शुक्र गोचर से बन रहे सरकारी नौकरी मिलने के योग, मिलेगा पुराना प्यार

पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि एसओ भदौरिया ने उन्हें कहा कि “तुम्हारे बाप के गुलाम हैं क्या?”, “तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या?”, “बेशर्म बेहया हो क्या?” और “तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे, तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे”। इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है और मांग की गई है कि एसओ भदौरिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read More: UP Police Constable Exam: पुलिस भर्ती परीक्षा देने पहुंचा स्पाइडर-मैन, जमकर वायरल हुआ वीडियो, लोगों ने कमेंट्स कर कही ये बात

UP Police Viral Video: दरअसल, यह पूरा मामला भटनी थाना क्षेत्र के भरौली गांव का है। लोकसभा चुनाव के दौरान दो परिवारों में मारपीट हो गई थी। पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों पर हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जिन्हें बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई। इस मामले में एक आरोपी की तीन महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। वहीं इस वीडियो पर एसपी संकल्प शर्मा ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है। वहीं जांच के बाद दोषी मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

 

तुम्हारे बाप के गुलाम है क्या ….तुम्हारा दिया हुआ खाते हैं क्या….बेशर्म बेहया हो क्या… तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला देंगे… तुमको आराम से रोटी नहीं खाने देंगे

यह देवरिया भटनी के SO भदौरिया हैं जो बिना महिला पुलिस के घर में घुसे और महिलाओं से इतनी बदतमीजी से बात कर रहे हैं। pic.twitter.com/ywuhh8MhhY

— Kavish Aziz (@azizkavish) August 31, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button