उत्तर प्रदेश के ये 291 रेलवे स्टेशन हो गए Free WiFi से लैस, जानें कैसे ले सकेंगे लाभ These 291 railway stations of Uttar Pradesh have become equipped with free WiFi, know how you will be able to take benefits

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के रेलवे स्टेशनों (Railway Station) पर यात्रियों को इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की दिशा में उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने बड़ा कदम उठाया है और यूपी के 291 स्टेशनों को पूरी तरह से फ्री वाई-फाई (Free Wi-Fi) इंटरनेट कनेक्टिविटी से लैस कर दिया गया है. इस तरह से नॉर्थ सेंट्रल रेलवे यानी एनसीआर का 3229 किमी रूट ओएफसी (ऑप्टिकल फाइबर केबल) से जुड़ गया है और 291 स्टेशनों पर अब यात्री हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकेंगे.नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) के करीब 95 फीसदी स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का काम पूरा हो चुका है. इनमें से 124 स्टेशन प्रयागराज मंडल के अंतर्गत, 105 झांसी मंडल के अंतर्गत और 62 स्टेशन आगरा मंडल के अंतर्गत हैं.एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) डॉ. शिवम शर्मा ने कहा कि रेलवे स्टेशनों को डिजिटल समावेश के केंद्र में बदलने के लिए इस परियोजना को एक मिशन मोड में लिया गया और इस उल्लेखनीय डिजिटल इंडिया पहल को लागू करने की जिम्मेदारी रेलवे मिनी रत्न पीएसयू ‘रेलटेल’ को सौंपी गई. उन्होंने कहा कि रेलटेल ने अब तक पूरे भारत में 6,000 से अधिक स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है. उन्होंने आगे बताया कि भारतीय रेलवे सभी रेलवे स्टेशनों (हॉल्ट वाले को छोड़कर) पर वाई-फाई मुहैया कराने की कोशिश में और केवल कुछ सौ स्टेशनों ही अब बचे हैं, वहां भी काम प्रगति पर है. बता दें कि 2015 के रेल बजट में परिकल्पित, स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई इंटरनेट सुविधा प्रदान करने की परियोजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा प्रदान करना है, जिसमें दूरदराज के गांवों में स्थित छोटे स्टेशन भी शामिल हैं.किन-किन को होगा लाभ
यात्री इस सुविधा का उपयोग हाई डेफिनिशन (एचडी) वीडियो स्ट्रीमिंग, मूवी, गाने, गेम डाउनलोड करने और अपना पेशेवर काम ऑनलाइन करने के लिए कर सकते हैं. छात्र, विशेष रूप से जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे भी दूरस्थ स्थानों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा तक सीमित पहुंच के साथ इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. यात्री इस सुविधा का उपयोग अपने निजी उपकरणों पर मनोरंजन का लाभ उठाने के लिए भी कर रहे हैं.क्या है वाई-फाई यूज करने की प्रक्रिया
अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज, कानपुर, आगरा कैंट, मथुरा, झांसी, ग्वालियर आदि सहित एनसीआर के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की प्रतिक्रिया ने यात्रियों के लिए उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, निर्बाध डेटा एक्सेस और शानदार सुविधा का संकेत दिया है. रेलवायर वाई-फाई सुविधा काफी यूजर फ्रेंडली है. अपने मोबाइल पर वाई-फाई कनेक्शन चालू करने के लिए यात्रियों को वाई-फाई विकल्पों को स्कैन करना होगा और रेलवायर चुनना होगा। जब रेलवायर ब्राउजर पर जाएंगे तो यह एक मोबाइल नंबर मांगेगा, जिस पर एक वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। एक बार कनेक्ट होने के बाद वाई-फाई कनेक्शन 30 मिनट तक चलेगा. इससे रेल यात्रियों को रेलवे की जानकारी से जुड़े रहने और अपडेट रहने में मदद मिलती है.कितना मुफ्त और कितना चार्ज
डॉ शर्मा ने कहा कि वाई-फाई हर दिन 1 एमबीपीएस की गति से पहले 30 मिनट के उपयोग के लिए निःशुल्क है. वाई-फाई सुविधा को और अधिक तेज गति से उपयोग करने के लिए यूजर्स को मामूली शुल्क देकर उच्च गति वाला प्लान चुनना होगा. जीएसटी को छोड़कर योजनाएं 10 रुपये / दिन (5 जीबी @ 34 एमबीपीएस के लिए) से 75/30 रुपये (60 जीबी @ 34 एमबीपीएस के लिए) तक हैं. ऑनलाइन प्लान खरीदने के लिए नेट बैंकिंग, वॉलेट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई भुगतान विकल्पों का उपयोग किया जा सकता है.