रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल नं 02 के बच्चों को प्राथमिक उपचार और अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का दिया गया प्रशिक्षण

*रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल नं 02 के बच्चों को प्राथमिक उपचार और अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का दिया गया प्रशिक्षण |*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट :- 29 अगस्त 2024
आपातकालीन परिस्थितियों में स्कूली बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु रेलवे स्कूलों में प्राथमिक उपचार और अग्निशमन यंत्र के प्रयोग के प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई है | यह अभियान मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में वाणिज्य विभाग के स्पेशल टीम द्वारा चलाया जा रहा है |
इसी संदर्भ में बुधवारी बाजार के पास स्थित रेलवे मिक्स प्राइमरी स्कूल नं 02 में एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को प्राथमिक उपचार और अग्निशमन यंत्र के सही प्रयोग की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण वाणिज्य विभाग के स्पेशल टीम के प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा दिया गया, जिसमें स्कूल के 200 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानपाठक , शिक्षक, शिक्षिकाएँ भी उपस्थित थे | प्रशिक्षित सदस्यों द्वारा अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने की जानकारी दी गई साथ ही प्रदर्शन कर दिखाया गया तथा अभ्यास कराया गया । इसके अलावा शरीर के विभिन्न अंगों में त्रिकोणीय पट्टी के माध्यम से प्राथमिक उपचार करने के तरीकों का भी प्रशिक्षण दिया गया | इस दौरान बच्चों को सिखाया गया कि आग लगने की स्थिति में क्या कदम उठाए जाएं और कैसे प्राथमिक उपचार द्वारा किसी घायल व्यक्ति की मदद की जा सकती है |
वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह ने बताया “इस प्रकार के प्रशिक्षण सत्र न केवल बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं। इस प्रशिक्षण सत्र ने बच्चों में आत्मरक्षा और दूसरों की सहायता करने की भावना को प्रबल किया है, जो उनके समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।