Anganwadi Recruitment 2024 Online Apply Date : आंगनबाड़ी में 10000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10,313 रुपए मिलेगी हर महीने सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
लखनऊ: Anganwadi Recruitment 2024 Online Apply Date नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए प्रदेश सरकार ने आखिरकार पिटारा खोल ही दिया है और अब 10000 से अधिक पदों पर भर्ती होने वाली है। सबसे अहम बात ये हे कि इन पदों पर ग्रेजुएट पास युवा आवेदन कर सकेंगे। ये खुशखबरी प्रदेश के सीएम ने दी है।
Anganwadi Recruitment 2024 Online Apply Date मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आंगनबाड़ी सेंटर्स में एजुकेटर्स की नियुक्ति करने का फैसला किया है। सरकार ने तय किया है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में एजुकेटर्स के पद पर भर्ती किए जाएंगे। इन पदों पर नियुक्त होने वाले कर्मचारियों को 10,313 रुपए प्रतिमाह सैलरी का भुगतान किया जाएगा।
भर्ती के संबंध में बताया गया कि एजुकेटर के पदों पर भर्ती आउटसोर्सिंग के माध्यम से की जाएगी और इन कर्मचारियों की नियुक्ति संविदा के पद पर होगी। इस संबंध में सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगी।
बता दें कि परिषदीय स्कूलों के परिसरों में 10,684 आंगनबाड़ी केंद्रों संचालित किए जा रहे हैं। प्रत्येक केंद्र में एक ईसीसीई एकजुकेटर की संविदा के आधार पर रखा जाएगा। आरक्षित वर्ग को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी नर्सरी, डीपीएसई का कम से कम दो वर्ष की अवधि का डिप्लोमा या समक्ष योग्यता वाले भी एजुकेटर के लिए पात्र होंगे। आवेदनकर्ता की आयु एक जुलाई 2024 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होंनी चाहिए। एजुकेटर के दायित्व भी तय किए गए हैं। इसके तहत इन्हें तीन से छह वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना होगा।
एजुकेटर के पद के लिए योग्यता
भर्ती के लिए योग्य पात्र होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान की परीक्षा साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना है। वहीं आरक्षित वर्ग के लिए भर्ती में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ जो भी अभ्यर्थी नर्सरी अध्यापक शिक्षा, एनटीटी, सीटी (नर्सरी) या डीपीएसई में कम से कम दो साल का डिप्लोमा या फिर इसके बराबर की योग्यता रखते हैं, वह भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र 1 जुलाई 2024 से 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए तो वहीं न्यूनतम आयु 18 साल है।