Uncategorized

Regional industry conclave: आज MP को मिली निवेश की सौगात, सीएम मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का किया शुभारंभ

ग्वालियर: Regional industry conclave उज्जैन और जबलपुर के बाद अब ग्वालियर को बड़ी सौगात मिलने वाली है। आज यानी 28 अगस्त को ग्वालियर में रीजनल इंडस्ट्री कान्क्लेव आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीप प्रज्वलित कर कॉन्क्लेव की शुरुआत की। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद हैं।

Read More: Aaj Ka Rashifal: सिद्धि योग से कर्क और तुला समेत इन राशियों पर बरसेगी भगवान गणेश की कृपा, धन-संपत्ति में होगी बरकत, मिलेगा लाभ ही लाभ 

Regional industry conclave आपको बता दें कि देश के बड़े उद्योगपति भी इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। ऐसे में ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट का कहना है। यह कांक्लेव ऐतिहासिक होगी, ग्वालियर चंबल संभाग में उद्योगों की एक नई नीव इस कांक्लेव के जरिए रखी जाएगी।

Read More: Regional Industry Conclave In Gwalior: कुछ देर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे सीएम मोहन, युवाओं को मिलेगा ये फायदा 

इंडस्ट्री खुलने से लोगों को मिलेगा रोजगार

इसी तरह औद्योगिक क्षेत्र जेतपुरा में ओके फर्न प्रिसीजन कास्टिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (कास्टिंग्स) द्वारा 20 करोड़ रुपये निवेश कर 150 लोगों को रोजगार दिया जाएगा। जीनो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड (फार्मास्युटिकल्स) द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क धार में 120 करोड़ से प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है, जिसमें 250 लोगों को रोजगार मिलेगा। एमपीआइडीसी की कार्यकारी निदेशक सपना जैन ने बताया कि कॉन्क्लेव में इंदौर रीजन की छह यूनिट का वर्चुअली भूमिपूजन व लोकार्पण भी किया जाएगा।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button